ETV Bharat / sports

बांग्लादेश दौरे पर 3 की बजाए 2 टेस्ट ही खेल सकती है वेस्टइंडीज : क्रिकेट वेस्टइंडीज - Westindies vs bangladesh

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने एक मीडिया हाउस से कहा, "तीन से दो टेस्ट मैच करने का विकल्प है, लेकिन इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. उसे अगले कुछ दिनों में तय कर लिया जाएगा."

westindies can only play 2 test matches in Bangladesh says cricket westindies
westindies can only play 2 test matches in Bangladesh says cricket westindies
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 6:56 PM IST

ढाका: वेस्टइंडीज की अगले साल जनवरी में बांग्लादेश दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज कोविड-19 के कारण आने वाली चुनौतियों के चलते दो मैचों की ही हो सकती है. आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक, ये दौरा जनवरी 2021 में होना हैं जहां दोनों टीमें तीन टेस्ट, तीन वनडे और दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेंगी. टेस्ट विश्व चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे.

ये भी पढ़े: न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए पाकिस्तान के फखर जमान

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने एक मीडिया हाउस से कहा, "तीन से दो टेस्ट मैच करने का विकल्प है, लेकिन इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. उसे अगले कुछ दिनों में तय कर लिया जाएगा."

westindies can only play 2 test matches in Bangladesh says cricket westindies
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

उन्होंने कहा, "समस्या ये है कि हमें इसे सभी तरह से देखना है, इसमें कोविड-19, कार्यक्रम और कीमत शामिल है. इस समय कोविड-19 ने विश्व क्रिकेट पर जो दबाव बनाया है वो रेवेन्यू के लिए काफी अहम है. हम बांग्लादेश आना चाहते हैं क्योंकि हम संबंधों और दिवपक्षीय करार का सम्मान करते हैं."

रिकी ने हालांकि कहा वो बांग्लादेश में अपने सबसे अच्छी टीम भेजना चाहते हैं.

ये भी पढ़े: कोहली की पैटरनिटी लीव पर पहली बार सामने आया रवि शास्त्री का बयान, कहा...

उन्होंने कहा, "मैं आपको इस बात का आश्वासन देना चाहता हूं कि हम किसी भी दौरे पर अपनी उपलब्ध सबसे अच्छी टीम भेजना चाहते हैं, जिसमें बांग्लादेश भी शामिल हैं. हम मानते हैं कि बांग्लादेश का दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि वहां का मौहाल हमारी स्थितियों से काफी अलग होता है."

ढाका: वेस्टइंडीज की अगले साल जनवरी में बांग्लादेश दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज कोविड-19 के कारण आने वाली चुनौतियों के चलते दो मैचों की ही हो सकती है. आईसीसी के फ्यूचर टूर प्रोग्राम के मुताबिक, ये दौरा जनवरी 2021 में होना हैं जहां दोनों टीमें तीन टेस्ट, तीन वनडे और दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलेंगी. टेस्ट विश्व चैम्पियनशिप का हिस्सा होंगे.

ये भी पढ़े: न्यूजीलैंड दौरे से बाहर हुए पाकिस्तान के फखर जमान

क्रिकेट वेस्टइंडीज के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने एक मीडिया हाउस से कहा, "तीन से दो टेस्ट मैच करने का विकल्प है, लेकिन इस पर अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है. उसे अगले कुछ दिनों में तय कर लिया जाएगा."

westindies can only play 2 test matches in Bangladesh says cricket westindies
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी

उन्होंने कहा, "समस्या ये है कि हमें इसे सभी तरह से देखना है, इसमें कोविड-19, कार्यक्रम और कीमत शामिल है. इस समय कोविड-19 ने विश्व क्रिकेट पर जो दबाव बनाया है वो रेवेन्यू के लिए काफी अहम है. हम बांग्लादेश आना चाहते हैं क्योंकि हम संबंधों और दिवपक्षीय करार का सम्मान करते हैं."

रिकी ने हालांकि कहा वो बांग्लादेश में अपने सबसे अच्छी टीम भेजना चाहते हैं.

ये भी पढ़े: कोहली की पैटरनिटी लीव पर पहली बार सामने आया रवि शास्त्री का बयान, कहा...

उन्होंने कहा, "मैं आपको इस बात का आश्वासन देना चाहता हूं कि हम किसी भी दौरे पर अपनी उपलब्ध सबसे अच्छी टीम भेजना चाहते हैं, जिसमें बांग्लादेश भी शामिल हैं. हम मानते हैं कि बांग्लादेश का दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है क्योंकि वहां का मौहाल हमारी स्थितियों से काफी अलग होता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.