ETV Bharat / sports

वेस्टइंडीज ने जीता MCC का स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड - Spirit of Cricket award

वेस्टइंडीज की पुरुष टीम जून में इंग्लैंड गई थी और वहां उन्होंने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. वे बायो बबल में रहे थे, जिसके बाद ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जाने लगा. कोविड के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर विराम लग गया था लेकिन जब उन्होंने का दौरा किया तब से क्रिकेट की वापसी हो गई.

MCC
MCC
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 12:22 PM IST

हैदराबाद : इस साल का स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड वेस्टइंडीज ने जीता है. इसके पीछे का कारण एमएसीसी ने ये दिया है कि कोविड-19 महामारी के बावजूद उन्होंने अपनी पुरुष और महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड भेजा जिससे इस साल क्रिकेट का आगाज हो सका.

यह भी पढ़ें- जल्द ही कोरी एंडरसन USA के लिए खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट?

वेस्टइंडीज की पुरुष टीम जून में इंग्लैंड गई थी और वहां उन्होंने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. वे बायो बबल में रहे थे, जिसके बाद ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जाने लगा. कोविड के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर विराम लग गया था लेकिन जब उन्होंने का दौरा किया तब से क्रिकेट की वापसी हो गई.

  • MCC in conjunction with the BBC, has announced that @WindiesCricket has been awarded the 2020 Christopher Martin-Jenkins Spirit of Cricket Award.

    They were selected for their courage in sending both their Men’s & Women’s teams to tour England in 2020.#SpiritOfCricket | @bbctms

    — Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) December 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उसके बाद सितंबर में विंडीज की महिला टीम ने भी इंग्लैंड का दौरा किया. उन्होंने टी-20 सीरीज खेली. भारत और साउथ अफ्रीका को भी इस सीरीज का हिस्सा बनना था लेकिन उन्होंने कोविड के चलते नाम वापस ले लिया था.

एमसीसी के प्रेसिडेंट कुमार संगकारा ने कहा, "एक ऐसा साल में जब क्रिकेट ने सभी का इतना मन बहलाया है, इसका श्रेय काफी हद तक क्रिकेट वेस्टइंडीज को जाता है. उन्होंने हिम्मत जुटा कर अपनी पुरुष और महिला टीम को इंग्लैंड का दौरा करवाया, ये एक ऐसा काम है जिससे साफ स्पिरिट ऑफ क्रिकेट साफ दिखता है."

यह भी पढ़ें- T20 सीरीज से पहले हार्दिक ने शेयर की राहुल-विराट के साथ सेल्फी, Pic हुई वायरल

एमसीसी ने विंडीज के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड की भी इंग्लैंड दौरा करने के लिए तारीफ की.

हैदराबाद : इस साल का स्पिरिट ऑफ क्रिकेट अवॉर्ड वेस्टइंडीज ने जीता है. इसके पीछे का कारण एमएसीसी ने ये दिया है कि कोविड-19 महामारी के बावजूद उन्होंने अपनी पुरुष और महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड भेजा जिससे इस साल क्रिकेट का आगाज हो सका.

यह भी पढ़ें- जल्द ही कोरी एंडरसन USA के लिए खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट?

वेस्टइंडीज की पुरुष टीम जून में इंग्लैंड गई थी और वहां उन्होंने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली थी. वे बायो बबल में रहे थे, जिसके बाद ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जाने लगा. कोविड के चलते अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर विराम लग गया था लेकिन जब उन्होंने का दौरा किया तब से क्रिकेट की वापसी हो गई.

  • MCC in conjunction with the BBC, has announced that @WindiesCricket has been awarded the 2020 Christopher Martin-Jenkins Spirit of Cricket Award.

    They were selected for their courage in sending both their Men’s & Women’s teams to tour England in 2020.#SpiritOfCricket | @bbctms

    — Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) December 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उसके बाद सितंबर में विंडीज की महिला टीम ने भी इंग्लैंड का दौरा किया. उन्होंने टी-20 सीरीज खेली. भारत और साउथ अफ्रीका को भी इस सीरीज का हिस्सा बनना था लेकिन उन्होंने कोविड के चलते नाम वापस ले लिया था.

एमसीसी के प्रेसिडेंट कुमार संगकारा ने कहा, "एक ऐसा साल में जब क्रिकेट ने सभी का इतना मन बहलाया है, इसका श्रेय काफी हद तक क्रिकेट वेस्टइंडीज को जाता है. उन्होंने हिम्मत जुटा कर अपनी पुरुष और महिला टीम को इंग्लैंड का दौरा करवाया, ये एक ऐसा काम है जिससे साफ स्पिरिट ऑफ क्रिकेट साफ दिखता है."

यह भी पढ़ें- T20 सीरीज से पहले हार्दिक ने शेयर की राहुल-विराट के साथ सेल्फी, Pic हुई वायरल

एमसीसी ने विंडीज के अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड की भी इंग्लैंड दौरा करने के लिए तारीफ की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.