ETV Bharat / sports

ट्रेनिंग पर लौटे वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी, छोटे समूहों में कर रहे अभ्यास

इंग्लैंड दौरे को देखते हुए वेस्टइंडीज टीम के कुछ खिलाड़ी छोटे छोटे समूहों में अभ्यास पर लौट आए हैं. इस दौरान किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं थी.

Jason HoJason Holderlder
Jason Holder
author img

By

Published : May 26, 2020, 5:18 PM IST

Updated : May 26, 2020, 11:31 PM IST

किंगस्टन: कप्तान जेसन होल्डर की अगुवाई में वेस्टइंडीज टीम के कुछ खिलाड़ी जुलाई में होने वाले इंग्लैंड दौरे को देखते हुए छोटे छोटे समूहों में अभ्यास पर लौट आए हैं. कोविड-19 लॉकडाउन के कारण खिलाड़ी लंबे समय तक नेट अभ्यास से बाहर रहे.

सोमवार को क्रेग ब्रेथवेट, शाई होप, केमार रोच, शेन डॉरिच, समर्थ ब्रूक्स और रेमन रीफर ने केनिंग्सटन ओवल में अभ्यास किया. इस दौरान किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं थी.

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "अभ्यास पर वापसी के लिए स्थानीय सरकार ने मंजूरी दी थी. इसके लिए सुरक्षा से जुड़े कड़े नियमों जैसे सामाजिक दूरी, सरकार और क्रिकेट वेस्टइंडीज की चिकित्सा सलाहकार समिति द्वारा तय गए दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है. स्टेडियम के सभी दरवाजे बंद करके अभ्यास किया जाता है."

West Indies Cricketers
वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी

खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के सहायक कोच रॉडी एस्टविक और बारबाडोस क्रिकेट संघ के अन्य कोचों की देखरेख में अभ्यास किया. क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, "यह बहुत अच्छी खबर है कि खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है. वह पिछले कुछ सप्ताह से घरों में ही रहकर केवल फिटनेस से जुड़ी गतिविधियों तक सीमित थे."

इंग्लैंड दौरे के बारे में उन्होंने कहा, "हमारे पास अभी जो जानकारी है उसके आधार पर हर किसी को विश्वास है कि इन गर्मियों में किसी समय यह दौरा होगा."

West Indies Cricketers
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड

बता दें कि कोरोनावयारस के कारण मार्च से ही क्रिकेट बंद है और वेस्टइंडीज की कोशिश है कि वह इंग्लैंड में खाली स्टेडियमों में होने वाली सीरीज के साथ खेल की दोबारा शुरुआत करे.

विंडीज 25 सदस्यीय टीम इंग्लैंड ले जाने और आठ जून को वहां के लिए रावना होने पर विचार कर रही है. साथ ही इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने विंडीज के साथ होने वाली सीरीज को ध्यान में रखते हुए अभ्यास शुरू कर दिया है.

किंगस्टन: कप्तान जेसन होल्डर की अगुवाई में वेस्टइंडीज टीम के कुछ खिलाड़ी जुलाई में होने वाले इंग्लैंड दौरे को देखते हुए छोटे छोटे समूहों में अभ्यास पर लौट आए हैं. कोविड-19 लॉकडाउन के कारण खिलाड़ी लंबे समय तक नेट अभ्यास से बाहर रहे.

सोमवार को क्रेग ब्रेथवेट, शाई होप, केमार रोच, शेन डॉरिच, समर्थ ब्रूक्स और रेमन रीफर ने केनिंग्सटन ओवल में अभ्यास किया. इस दौरान किसी को भी अंदर आने की अनुमति नहीं थी.

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "अभ्यास पर वापसी के लिए स्थानीय सरकार ने मंजूरी दी थी. इसके लिए सुरक्षा से जुड़े कड़े नियमों जैसे सामाजिक दूरी, सरकार और क्रिकेट वेस्टइंडीज की चिकित्सा सलाहकार समिति द्वारा तय गए दिशानिर्देशों का पालन किया जा रहा है. स्टेडियम के सभी दरवाजे बंद करके अभ्यास किया जाता है."

West Indies Cricketers
वेस्टइंडीज टीम के खिलाड़ी

खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के सहायक कोच रॉडी एस्टविक और बारबाडोस क्रिकेट संघ के अन्य कोचों की देखरेख में अभ्यास किया. क्रिकेट वेस्टइंडीज के सीईओ जॉनी ग्रेव ने कहा, "यह बहुत अच्छी खबर है कि खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू कर दिया है. वह पिछले कुछ सप्ताह से घरों में ही रहकर केवल फिटनेस से जुड़ी गतिविधियों तक सीमित थे."

इंग्लैंड दौरे के बारे में उन्होंने कहा, "हमारे पास अभी जो जानकारी है उसके आधार पर हर किसी को विश्वास है कि इन गर्मियों में किसी समय यह दौरा होगा."

West Indies Cricketers
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड

बता दें कि कोरोनावयारस के कारण मार्च से ही क्रिकेट बंद है और वेस्टइंडीज की कोशिश है कि वह इंग्लैंड में खाली स्टेडियमों में होने वाली सीरीज के साथ खेल की दोबारा शुरुआत करे.

विंडीज 25 सदस्यीय टीम इंग्लैंड ले जाने और आठ जून को वहां के लिए रावना होने पर विचार कर रही है. साथ ही इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने विंडीज के साथ होने वाली सीरीज को ध्यान में रखते हुए अभ्यास शुरू कर दिया है.

Last Updated : May 26, 2020, 11:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.