हैदराबाद : दिल्ली कैपिटल्स के सहायक कोच मोहम्मद कैफ ने दिल्ली के केकेआर को हराने के बाद मीडिया के सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि टीम के ओपनर शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ने पालरप्ले में पहले से बेहतर बल्लेबाजी की. इसके बारे में टीम मैनेजमेंट ने उनसे चर्चा की थी.
कैफ ने कहा, "शारजाह पर बड़े स्कोर बनते हैं. हमको दमदार वापसी करनी थी. हमने अपने बल्लेबाजों से बात की थी कि वे पावरप्ले में ज्यादा से ज्यादा आक्रमकता के साथ बल्लेबाजी करें. यही चीज हमको आज शिखर और शॉ से मिली."
उन्होंने शॉ की बल्लेबाजी की तारीफ और कहा, "शॉ ने शानदार पारी खेली, हमने देखा है कि शॉ पावरप्ले में कितने घातक हो सकते हैं. हालांकि हमको यही करना था. हमने इसके बारे में पहली गेंद से ही बात की थी और हमने ये मैदान में देखा भी."
गौरतलब है कि शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीत कर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी कर 228/4 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. 229 के बड़े लक्ष्य का पीछा कोलकाता नहीं कर सकी और 18 रनों से हार गई.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: विराट कोहली ने छुआ 5500 रनों का आंकड़ा, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने
दिल्ली की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर ने 38 गेंदों पर 88 रन बनाए, पृथ्वी शॉ ने 66 रनों का योददान दिया और ऋषभ पंत ने 38 रनों की अहम पारी खेली थी.