पोचेस्त्र (साउथ अफ्रीका): महमूदुल हसन जॉय के शानदार शतक के दम पर बांग्लादेश ने अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बनाई.
रविवार (9 फरवरी) को बंग्लादेश का सामना गत-चैंपियन भारत से होगा. जीत के बाद बांग्लादेश के युवा क्रिकेट टीम का डांस करते हुए क्रिकेट वर्ल्ड कप के ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल ने वीडियो शेयर किया है.
-
Those moves 🙌🙌🙌#U19CWC | #NZvBAN | #FutureStars pic.twitter.com/odtDlftTQS
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 6, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Those moves 🙌🙌🙌#U19CWC | #NZvBAN | #FutureStars pic.twitter.com/odtDlftTQS
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 6, 2020Those moves 🙌🙌🙌#U19CWC | #NZvBAN | #FutureStars pic.twitter.com/odtDlftTQS
— Cricket World Cup (@cricketworldcup) February 6, 2020
इस वीडियो में सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने के बाद बांग्लादेशी अंडर-19 टीम के खिलाड़ी मैदान पर उतर आए और डांस करना शुरू कर दिया.
बता दें कि सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए थे. बांग्लादेश ने यह लक्ष्य 44.1 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
बांग्लादेश के लिए महामुदुल हसन जॉय ने 127 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 100 रनों की पारी खेली. तौहित हृदॉय और कप्तान शहादत हुसैन ने उनका अच्छा साथ देते हुए 40-40 रन बनाए और टीम की जीत में अहम योगदान निभाया. कप्तान टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे.
इससे पहले भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में पाकिस्तान टीम को 10 विकेट से रौंदकर फाइनल में प्रवेश किया था.173 रनों का पिछा करते हुए भारतीय टीम कोई विकेट नही गवाया और मैच में एकतरफा जीत हासिल की.
बांग्लादेश की टीम पहली बार अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में पहुंची है. वहीं, उनका सामना चार बार की चैंपियन भारत से होगा. भारतीय टीम मे साल 2000 में पहली बार मोहम्मद कैफ की कप्तानी में ये खिताब जीता था. इसके बाद साल 2008 में विराट कोहली, 2012 में उन्मुक्त चंद और साल 2018 में भारत चैंपियन रहा था.