ETV Bharat / sports

बॉब विलिस खतरनाक गेंदबाज थे : कपिल देव - पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विलिस

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने गुरुवार को कहा कि इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विलिस का सामना करना खतरनाक होता था.

Kapil Dev
Kapil Dev
author img

By

Published : Dec 5, 2019, 9:52 PM IST

नई दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज बॉब विलिस का बुधवार को थायराइड कैंसर से निधन हो गया. वो 70 साल के थे. विलिस ने 1984 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि विलिस एक मात्र ऐसे गेंदबाज थे जिनकी गेंद उन्हें लगी थी. इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान का 70 साल की उम्र में निधन हो गया.

Kapil Dev
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव

गेंद मेरे कान पर लगी थी

कपिल ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, "वो बहुत तेज गेंद थी, मेरी उम्मीद से ज्यादा तेज. वो गेंद मेरे कान पर लगी थी. वो पहली बार था जब मुझे गेंद लगी थी."

वो चाहते थे कि उनकी गेंद बात करे

भारत को विश्व कप दिलाने वाले कप्तान ने कहा, "विलिस बेहतरीन गेंदबाज थे, उनका रन-अप अलग था. बहुत धाराप्रवाह रनअप नहीं था लेकिन एक बार गेंद जब उनके हाथ से निकलती तो ये बल्लेबाजों के लिए खतरनाक होती थी. मैंने विलिस को कभी बल्लेबाज पर चिल्लाते नहीं देखा था, न ही उन्हें कभी अंपायर से झगड़ा करते देखा. वो चाहते थे कि उनकी गेंद बात करे."

Bob Willis
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विलिस

INDvsWI : हैदराबाद टी20 मैच से पहले टीम इंडिया ने किया जमकर अभ्यास, देखिए VIDEO

वहीं भारत के एक और पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने कहा कि वो कभी भी विलिस का सामना करने में सहज नहीं रहे. उन्होंने कहा, "मैं विलिस का सामना करने में कभी भी सहज नहीं रहा. वो बल्लेबाज के दिमाग में अपनी तेजी खौफ पैदा करते थे."

नई दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज बॉब विलिस का बुधवार को थायराइड कैंसर से निधन हो गया. वो 70 साल के थे. विलिस ने 1984 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि विलिस एक मात्र ऐसे गेंदबाज थे जिनकी गेंद उन्हें लगी थी. इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान का 70 साल की उम्र में निधन हो गया.

Kapil Dev
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव

गेंद मेरे कान पर लगी थी

कपिल ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, "वो बहुत तेज गेंद थी, मेरी उम्मीद से ज्यादा तेज. वो गेंद मेरे कान पर लगी थी. वो पहली बार था जब मुझे गेंद लगी थी."

वो चाहते थे कि उनकी गेंद बात करे

भारत को विश्व कप दिलाने वाले कप्तान ने कहा, "विलिस बेहतरीन गेंदबाज थे, उनका रन-अप अलग था. बहुत धाराप्रवाह रनअप नहीं था लेकिन एक बार गेंद जब उनके हाथ से निकलती तो ये बल्लेबाजों के लिए खतरनाक होती थी. मैंने विलिस को कभी बल्लेबाज पर चिल्लाते नहीं देखा था, न ही उन्हें कभी अंपायर से झगड़ा करते देखा. वो चाहते थे कि उनकी गेंद बात करे."

Bob Willis
इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विलिस

INDvsWI : हैदराबाद टी20 मैच से पहले टीम इंडिया ने किया जमकर अभ्यास, देखिए VIDEO

वहीं भारत के एक और पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने कहा कि वो कभी भी विलिस का सामना करने में सहज नहीं रहे. उन्होंने कहा, "मैं विलिस का सामना करने में कभी भी सहज नहीं रहा. वो बल्लेबाज के दिमाग में अपनी तेजी खौफ पैदा करते थे."

Intro:Body:

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने गुरुवार को कहा कि इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज बॉब विलिस का सामना करना खतरनाक होता था.



नई दिल्ली : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और तेज गेंदबाज बॉब विलिस का बुधवार को थायराइड कैंसर से निधन हो गया. वो 70 साल के थे. विलिस ने 1984 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था. भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि विलिस एक मात्र ऐसे गेंदबाज थे जिनकी गेंद उन्हें लगी थी. इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान का 70 साल की उम्र में निधन हो गया.



गेंद मेरे कान पर लगी थी



कपिल ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, "वो बहुत तेज गेंद थी, मेरी उम्मीद से ज्यादा तेज. वो गेंद मेरे कान पर लगी थी. वो पहली बार था जब मुझे गेंद लगी थी."



वो चाहते थे कि उनकी गेंद बात करे



भारत को विश्व कप दिलाने वाले कप्तान ने कहा, "विलिस बेहतरीन गेंदबाज थे, उनका रन-अप अलग था. बहुत धाराप्रवाह रनअप नहीं था लेकिन एक बार गेंद जब उनके हाथ से निकलती तो ये बल्लेबाजों के लिए खतरनाक होती थी. मैंने विलिस को कभी बल्लेबाज पर चिल्लाते नहीं देखा था, न ही उन्हें कभी अंपायर से झगड़ा करते देखा. वो चाहते थे कि उनकी गेंद बात करे."



वहीं भारत के एक और पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल ने कहा कि वो कभी भी विलिस का सामना करने में सहज नहीं रहे. उन्होंने कहा, "मैं विलिस का सामना करने में कभी भी सहज नहीं रहा. वो बल्लेबाज के दिमाग में अपनी तेजी खौफ पैदा करते थे."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.