ETV Bharat / sports

पहले टेस्ट में ब्रॉड को न देखकर हैरान थे होल्डर, कहा- उनका रिकॉर्ड टेस्ट में शानदार - स्टुअर्ट ब्रॉड

होल्डर ने एक समाचार पत्र में प्रकाशित अपने कॉलम में लिखा है, "इंग्लैंड ने ब्रॉड को नहीं चुना तो मैं हैरान था. उनका रिकॉर्ड, खासतौर पर टेस्ट में शानदार है और इसे देखते हुए मैं यही सोच रहा था कि इंग्लिश टीम जोफ्रा आर्चर या फिर मार्क वुड में किसी एक को बाहर रखेगी."

holder, broad
holder and broad
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 6:58 PM IST

साउथैम्पटन: इंग्लैंड पर शानदार जीत दर्ज करने वाली कैरेबियाई क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि वह इस बात को लेकर काफी हैरान थे कि आखिरकार पहले टेस्ट के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड को मौका क्यों नहीं दिया गया.

कैरेबियाई टीम ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में चार विकेट से जीत हासिल कर 1-0 की लीड ले ली है.

जेसन होल्डर
जेसन होल्डर

होल्डर ने एक समाचार पत्र में प्रकाशित अपने कॉलम में लिखा है, "इंग्लैंड ने ब्रॉड को नहीं चुना तो मैं हैरान था. उनका रिकॉर्ड, खासतौर पर टेस्ट में शानदार है और इसे देखते हुए मैं यही सोच रहा था कि इंग्लिश टीम जोफ्रा आर्चर या फिर मार्क वुड में किसी एक को बाहर रखेगी."

पहले मैच में ना चुने जाने से नाराज थे ब्रॉड

ब्रॉड ने पहले मैच में नहीं चुने जाने के बाद कहा था कि, "मैं भावुक इंसान हूं, लेकिन मेरे लिए बीते कुछ दिन काफी मुश्किल रहे हैं. मैं काफी निराश हूं, गुस्सा हूं और काफी दुखी हूं क्योंकि इसे समझना काफी मुश्किल है."

स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड

उन्होंने ये भी कहा था कि, "बीते कुछ वर्षो में मैंने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की है." ब्रॉड पिछली दो सीरीज में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

ब्रॉड इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाजों में से एक है. उन्होंने अब तक 138 टेस्ट मैच खेले है. जिसमे उन्होंने 485 विकेट लिए है. इसके अलावा उन्होंने 121 वनडे और 56 टी-20 मैच भी खेले है. जिसमे क्रमश उन्होंने 178 और 65 विकेट लिए है.

साउथैम्पटन: इंग्लैंड पर शानदार जीत दर्ज करने वाली कैरेबियाई क्रिकेट टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि वह इस बात को लेकर काफी हैरान थे कि आखिरकार पहले टेस्ट के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड को मौका क्यों नहीं दिया गया.

कैरेबियाई टीम ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में चार विकेट से जीत हासिल कर 1-0 की लीड ले ली है.

जेसन होल्डर
जेसन होल्डर

होल्डर ने एक समाचार पत्र में प्रकाशित अपने कॉलम में लिखा है, "इंग्लैंड ने ब्रॉड को नहीं चुना तो मैं हैरान था. उनका रिकॉर्ड, खासतौर पर टेस्ट में शानदार है और इसे देखते हुए मैं यही सोच रहा था कि इंग्लिश टीम जोफ्रा आर्चर या फिर मार्क वुड में किसी एक को बाहर रखेगी."

पहले मैच में ना चुने जाने से नाराज थे ब्रॉड

ब्रॉड ने पहले मैच में नहीं चुने जाने के बाद कहा था कि, "मैं भावुक इंसान हूं, लेकिन मेरे लिए बीते कुछ दिन काफी मुश्किल रहे हैं. मैं काफी निराश हूं, गुस्सा हूं और काफी दुखी हूं क्योंकि इसे समझना काफी मुश्किल है."

स्टुअर्ट ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड

उन्होंने ये भी कहा था कि, "बीते कुछ वर्षो में मैंने अपनी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की है." ब्रॉड पिछली दो सीरीज में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे.

ब्रॉड इंग्लैंड के अनुभवी गेंदबाजों में से एक है. उन्होंने अब तक 138 टेस्ट मैच खेले है. जिसमे उन्होंने 485 विकेट लिए है. इसके अलावा उन्होंने 121 वनडे और 56 टी-20 मैच भी खेले है. जिसमे क्रमश उन्होंने 178 और 65 विकेट लिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.