ETV Bharat / sports

कोहली ने TWEET करके लोगों से की अपील, कहा- चलो दुनिया को दिखाते हैं, हम एक हैं - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह राष्ट्र को संबोधित करते हुए देशवासियों से अपील की वो रविवार रात नौ बजे अपने घर की सभी लाइटें बंद कर दें और नौ मिनट के लिए हाथों में दीये, मोमबत्ती या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर अपने घरों के दरवाजों या बालकनी में खड़े होकर कोरोना के खिलाफ भारत की जंग में एकजुटता दिखाएं. विराट कोहली ने ट्वीट करके लोगों से अपील करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस अभियान का सपोर्ट किया है,

Virat kohli
Virat kohli
author img

By

Published : Apr 5, 2020, 3:26 PM IST

नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को भारत के लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोनारस महामारी के खिलाफ लड़ाई में "स्वास्थ्य योद्धाओं" के लिए एकजुटता व्यक्त करने के लिए अपनी 'भारत की भावना' दिखाएं, जब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए कॉल पर रात 9 बजे मोमबत्ती और लैंप जलाते हैं.

  • The power of the stadium is in its fans.
    The spirit of India is in its people.

    Tonight 9pm for 9min

    Let’s show the world, we stand as ONE.
    Let’s show our Health Warriors,
    We stand behind them.
    Team India - IGNITED.@narendramodi @PMOIndia

    — Virat Kohli (@imVkohli) April 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विराट का ट्वीट

कोहली ने ट्वीट करके लिखा, ''स्टेडियम की शक्ति उसके प्रशंसकों में है. भारत की आत्मा अपने लोगों में है. आज रात 9 मिनट के लिए 9min चलो दुनिया को दिखाते हैं, हम एक हैं. चलो हमारे स्वास्थ्य योद्धाओं को दिखाते हैं, हम उनके पीछे खड़े हैं. टीम इंडिया.

मोदी ने लोगों को उनकी छत और बालकनियों पर रहने के लिए याद दिलाया था और उन सभी के लिए आभार व्यक्त करने के लिए जो कोविड ​​-19 से लड़ने के लिए 24 घंटे काम कर रहे थे.

Prime Minister of India, Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देने की देशवासियों से अपील की है.

कोच रवि शास्त्री का ट्वीट

शास्त्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, " एकजुटता दिखाने के लिए 130 करोड़ लोगों से मेरी अपील है कि एक दीया, एक मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट पांच अप्रैल रात नौ बजे नौ मिनट के लिए जलाकर एकजुटता दिखाएं. कोविड-19 से लड़ने के लिए आइए एक नई ऊर्जा का निर्माण करें."

हरभजन ने की अपील

  • every individual hs his own part to do 2 stay home.We r proud of our Team Leader @narendramodi Let’s all continue to Stay home & be Safe.5th April at 9pm for 9 mins all lights off.Candles,Diya,torch,mobile flash to use bt only from https://t.co/zRJULJmaHr Streets Show Please 🙏

    — Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरभजन ने ट्वीट करते हुए कहा, " हर इंसान को अपने हिस्से की जिम्मेदारी घर पर रहकर निभानी है. हमें अपने टीम लीडर नरेंद्र मोदी पर गर्व है. हमें अभी घर पर ही रहना है और सुरक्षित रहना है. पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च, मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं, लेकिन घर से ही जलाएं. गलियों में न निकलें प्लीज."

नई दिल्ली : टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को भारत के लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोनारस महामारी के खिलाफ लड़ाई में "स्वास्थ्य योद्धाओं" के लिए एकजुटता व्यक्त करने के लिए अपनी 'भारत की भावना' दिखाएं, जब वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए कॉल पर रात 9 बजे मोमबत्ती और लैंप जलाते हैं.

  • The power of the stadium is in its fans.
    The spirit of India is in its people.

    Tonight 9pm for 9min

    Let’s show the world, we stand as ONE.
    Let’s show our Health Warriors,
    We stand behind them.
    Team India - IGNITED.@narendramodi @PMOIndia

    — Virat Kohli (@imVkohli) April 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

विराट का ट्वीट

कोहली ने ट्वीट करके लिखा, ''स्टेडियम की शक्ति उसके प्रशंसकों में है. भारत की आत्मा अपने लोगों में है. आज रात 9 मिनट के लिए 9min चलो दुनिया को दिखाते हैं, हम एक हैं. चलो हमारे स्वास्थ्य योद्धाओं को दिखाते हैं, हम उनके पीछे खड़े हैं. टीम इंडिया.

मोदी ने लोगों को उनकी छत और बालकनियों पर रहने के लिए याद दिलाया था और उन सभी के लिए आभार व्यक्त करने के लिए जो कोविड ​​-19 से लड़ने के लिए 24 घंटे काम कर रहे थे.

Prime Minister of India, Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देने की देशवासियों से अपील की है.

कोच रवि शास्त्री का ट्वीट

शास्त्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, " एकजुटता दिखाने के लिए 130 करोड़ लोगों से मेरी अपील है कि एक दीया, एक मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट पांच अप्रैल रात नौ बजे नौ मिनट के लिए जलाकर एकजुटता दिखाएं. कोविड-19 से लड़ने के लिए आइए एक नई ऊर्जा का निर्माण करें."

हरभजन ने की अपील

  • every individual hs his own part to do 2 stay home.We r proud of our Team Leader @narendramodi Let’s all continue to Stay home & be Safe.5th April at 9pm for 9 mins all lights off.Candles,Diya,torch,mobile flash to use bt only from https://t.co/zRJULJmaHr Streets Show Please 🙏

    — Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) April 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हरभजन ने ट्वीट करते हुए कहा, " हर इंसान को अपने हिस्से की जिम्मेदारी घर पर रहकर निभानी है. हमें अपने टीम लीडर नरेंद्र मोदी पर गर्व है. हमें अभी घर पर ही रहना है और सुरक्षित रहना है. पांच अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती, दीया, टॉर्च, मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं, लेकिन घर से ही जलाएं. गलियों में न निकलें प्लीज."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.