हैदराबाद: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) की ताजा टेस्ट रैंकिग में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर पहले स्थान पर आ गए है.
टेस्ट बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पछाड़कर ये रैंकिग हासिल की. विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में अच्छे प्रदर्शन की बदौलत रैंकिग में सुधार किया है.
ताजा रैंकिंग में कप्तान कोहली 928 प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि स्मिथ 923 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. एडिलेड टेस्ट में खराब प्रदर्शन के कारण स्मिथ को ये खामियाजा चुकाना पड़ा. उन्होंने एडिलेड टेस्ट में 36 रन बनाए थे जबकि ब्रिस्बेन में खेले गए पहले टेस्ट में महज चार रन बना सके थे.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को रैंकिंग में बड़ा फायदा मिला है. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में वॉर्नर ने 489 रन बनाए और 12 पायदान की छलांग लगाकर पांचवें नंबर पर आ गए हैं.
भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान गिरकर छठे नंबर पर आ गए हैं, जबकि चेतेश्वर पुजारा चौथे स्थान पर बने हुए हैं.