धर्मशाला : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और उनकी एक्ट्रेस-वाइफ अनुष्का शर्मा कपल गोल्स के कारण चर्चा का विषय बने रहते हैं. उनके फैंस उन्हें विरुष्का कह कर बुलाते हैं. एक बार फिर विरुष्का सुर्खियों में है. दोनों एक दूसरे को समर्थन और प्यार देते हुए दिखते हैं. सोशल मीडिया पर भी उनकी क्यूट तस्वीरें वायरल हो जाती हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. इस बार तस्वीर नहीं बल्कि अनुष्का शर्मा की तस्वीर पर विराट कोहली का कमेंट वायरल हो गया है.
अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की तस्वीरें शेयर की थीं. जिस पर विराट कोहली ने कमेंट किया. उन्होंने कमेंट में ढेर सारे दिल बना दिए थे. इससे पहले भी दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के एक समारोह की दोनों की वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.
यह भी पढ़ें- हम जीतने के लिए भारत आए हैं : डेविड मिलर
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग हॉल में आयोजित इस समारोह में पूरी भारतीय क्रिकेट टीम पहुंची थी. इस मौके पर अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली का हाथ थामा और किस कर लिया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैल गई और बहुत पसंद भी की गई.