अहमदाबाद : भारतीय टीम तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड की टीम पर काफी हावी साबित हुई. टीम इंडिया ने पहले ही दिन इंग्लैंड की पहली पारी खत्म कर दी और अपनी पहली पारी शुरू कर दी और अच्छी स्थिति में खुद खड़ा कर दिया. इंग्लैंड ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया लेकिन वे 112 रनों पर ऑलआउट हो गए. अक्षर पटेल ने 38 रन देकर छह विकेट लिए थे. पहले दिन के लिए जिस तरह भारतीय टीम ने प्लानिंग की वो सफल रही और इससे कप्तान विराट कोहली बेहद खुश हुए थे.
-
Almost getting there 😉! @imVkohli @DaleSteyn62 https://t.co/pdDFRk1Thl pic.twitter.com/9QjeWe8J0v
— Inswinging Yorker (@InswingingY) February 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Almost getting there 😉! @imVkohli @DaleSteyn62 https://t.co/pdDFRk1Thl pic.twitter.com/9QjeWe8J0v
— Inswinging Yorker (@InswingingY) February 24, 2021Almost getting there 😉! @imVkohli @DaleSteyn62 https://t.co/pdDFRk1Thl pic.twitter.com/9QjeWe8J0v
— Inswinging Yorker (@InswingingY) February 24, 2021
मैच के दौरान एक जगह तो कोहली पूर्व साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन की तरह विकेट गिरने का जश्न मनाते दिखे थे. विराट को आक्रमक देख कर भारतीय फैंस बेहद खुश हुए.
यह भी पढ़ें- मेरा लक्ष्य विकेट टू विकेट गेंदबाजी करना था : अक्षर पटेल
आपको बता दें कि अपना दूसरा टेस्ट मैच खेल रहे पटेल ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 38 रन देकर छह विकेट लिए जबकि अश्विन ने 26 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. एक विकेट इशांत शर्मा को मिला जो अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. इंग्लैंड के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे.