हैदराबाद : इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में लगातार तीन मैचों में फेल होने के बाद चौथे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 72 रनों की नाबाद पारी खेली. ये मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेला जा रहा था जिसमें बैंगलोर ने अबु धाबी में आठ विकेट से जीत दर्ज की.
इसी के साथ रन मशीन कोहली आईपीएल इतिहास के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए जिन्होंने 5500 रन का आंकड़ा छुआ हो. इस मैच के बाद उनके नाम आईपीएल में 5502 रन हो गए हैं. कोहली ने 157 पारियों में 5000 रन और उसके बाद केवल 15 पारियों में 5500 रनों का आंकड़ा छू लिया.
राजस्थान के खिलाफ कोहली के बल्ले से काफी रन बरसे. पूरे मैदान पर शॉट लगाना हो या विकेट के बीच दौड़ना हो, उन्होंने सब कुछ खूबसूरती से किया. उन्होंने देवदत्त पडिकल के साथ 99 रनों की पार्टनरशिप भी की. देवदत्त ने भी इस मैच में काफी प्रभावित किया था. उन्होंने इस सीजन की अपनी तीसरी फिफ्टी जड़ी.
पडिकल की 45 गेंदों पर बनाए गए 63 रनों की पारी को रोका गया. राजस्थान ने एरॉन फिंच और पडिकल का विकेट लिया. कोहली और एबी डी विलियर्स इस मैच में नाबाद लौटे.