हैदराबाद: श्रीलंका के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर बहुत जल्द एक फिल्म बनने जा रही है. मुरलीधरन की बायोपिक में तमिल के सुपरस्टार विजय सेतुपति उनकी भूमिका में नजर आएंगे.
पिछले काफी समय से इस बात को लेकर चर्चा चल रही थी कि आखिर मुरली की बायोपिक में उनका किरदार कौन निभाएगा, लेकिन आज फिल्म ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने इस पर पूर्ण विराम लगा दिया.
रमेश बाला ने अपने ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से विजय सेतुपति के लीड रोल में होने की जानकारी दी और इस बायोपिक को लेकर जल्द ही अन्य आधिकारिक अपडेट्स भी सामने आ जाएंगी.
रमेश बाला ने ट्विटर पर एक पोस्टर भी शेयर किया, जिस पर लिखा है, ''विजय सेतुपति इज मुथैया मुरलीधरन.''
-
. @VijaySethuOffl is #MuthiahMuralidaran.
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Follow @MovieTrainMP for the official update on #MuralidaranBiopic #MSSripathy #Vivekrangachari @proyuvraaj pic.twitter.com/qNGjHXMnLb
">. @VijaySethuOffl is #MuthiahMuralidaran.
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 8, 2020
Follow @MovieTrainMP for the official update on #MuralidaranBiopic #MSSripathy #Vivekrangachari @proyuvraaj pic.twitter.com/qNGjHXMnLb. @VijaySethuOffl is #MuthiahMuralidaran.
— Ramesh Bala (@rameshlaus) October 8, 2020
Follow @MovieTrainMP for the official update on #MuralidaranBiopic #MSSripathy #Vivekrangachari @proyuvraaj pic.twitter.com/qNGjHXMnLb
बताते चलें कि विजय सेतुपति तमिल के जाने माने स्टार है और जब से उनके मुरलीधरन की बायोपिक में मुख्य भूमिका की खबर सामने आई है, तब से फैन्स की बीच काफी खुशी देखने को मिल रही है.
मुथैया मुरलीधरन क्रिकेट की दुनिया के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक रहे. उनके नाम पर टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. टेस्ट में मुरली ने 800 और वनडे में 534 विकेट चटकाए, जबकी T20I में उनके खाते में 13 विकेट आई.