इंदौर: विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद झारखंड ने किशन के शतक से नौ विकेट पर 422 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया और फिर मध्य प्रदेश की टीम को 18.4 ओवर में सिर्फ 98 रन पर समेट दिया जिसमें वरूण आरोन (37 रन देकर छह विकेट) ने अहम भूमिका अदा की.
बाईस वर्षीय किशन ने अकेले दम पर मध्य प्रदेश के आक्रमण को तहस नहस कर दिया और अपनी पारी के दौरान 19 चौके और 11 छक्के जड़े. किशन ने कुमार कुशाग्र (26) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 113 रन की भागीदारी निभायी. उनका विकेट गौरव यादव ने झटका.
किशन ने 42 गेंद में 50, 74 गेंद में 100 और 86 गेंद में 150 रन बना लिए थे. विराट सिंह ने 49 गेंद में 68 और सुमित कुमार ने 58 गेंद में 52 रन का योगदान दिया। आल राउंडर अनुकूल रॉय ने 39 गेंद में 72 रन की पारी खेली और स्कोर 400 रन से आगे पहुंचाया.
झारखंड का ये स्कोर किसी भारतीय घरेलू टीम का सर्वोच्च स्कोर है. आरोन की गेंदबाजी से मध्य प्रदेश की टीम एक समय 21 रन पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही थी. शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद पूरी टीम 98 रन पर सिमट गई.
इशान किशन पिछले काफी समय से टीम इंडिया के दरवाजें खटखटा रहे हैं. आईपीएल 13 के दौरान भी उन्होंने अपने खेल से सभी को खासा प्रभावित किया था. मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 516 रन बनाए थे.