ETV Bharat / sports

झारखंड की विशाल जीत में चमके इशान किशन, मध्य प्रदेश को 324 रन से हराया - Skipper Ishan Kishan stars in Jharkhand's mammoth win

कप्तान इशान किशन की 94 गेंद में 173 रन की पारी की बदौलत झारखंड ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप बी मैच में मध्य प्रदेश पर 324 रन की विशाल जीत दर्ज की.

Skipper Ishan Kishan
Skipper Ishan Kishan
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 5:36 PM IST

इंदौर: विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद झारखंड ने किशन के शतक से नौ विकेट पर 422 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया और फिर मध्य प्रदेश की टीम को 18.4 ओवर में सिर्फ 98 रन पर समेट दिया जिसमें वरूण आरोन (37 रन देकर छह विकेट) ने अहम भूमिका अदा की.

BCCI
बीसीसीआई का ट्वीट

बाईस वर्षीय किशन ने अकेले दम पर मध्य प्रदेश के आक्रमण को तहस नहस कर दिया और अपनी पारी के दौरान 19 चौके और 11 छक्के जड़े. किशन ने कुमार कुशाग्र (26) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 113 रन की भागीदारी निभायी. उनका विकेट गौरव यादव ने झटका.

किशन ने 42 गेंद में 50, 74 गेंद में 100 और 86 गेंद में 150 रन बना लिए थे. विराट सिंह ने 49 गेंद में 68 और सुमित कुमार ने 58 गेंद में 52 रन का योगदान दिया। आल राउंडर अनुकूल रॉय ने 39 गेंद में 72 रन की पारी खेली और स्कोर 400 रन से आगे पहुंचाया.

झारखंड का ये स्कोर किसी भारतीय घरेलू टीम का सर्वोच्च स्कोर है. आरोन की गेंदबाजी से मध्य प्रदेश की टीम एक समय 21 रन पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही थी. शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद पूरी टीम 98 रन पर सिमट गई.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इशान किशन ने पेश की अपनी दावेदारी, 94 गेंदों पर बना डालें इतने रन

इशान किशन पिछले काफी समय से टीम इंडिया के दरवाजें खटखटा रहे हैं. आईपीएल 13 के दौरान भी उन्होंने अपने खेल से सभी को खासा प्रभावित किया था. मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 516 रन बनाए थे.

इंदौर: विजय हजारे ट्रॉफी के मैच में बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद झारखंड ने किशन के शतक से नौ विकेट पर 422 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया और फिर मध्य प्रदेश की टीम को 18.4 ओवर में सिर्फ 98 रन पर समेट दिया जिसमें वरूण आरोन (37 रन देकर छह विकेट) ने अहम भूमिका अदा की.

BCCI
बीसीसीआई का ट्वीट

बाईस वर्षीय किशन ने अकेले दम पर मध्य प्रदेश के आक्रमण को तहस नहस कर दिया और अपनी पारी के दौरान 19 चौके और 11 छक्के जड़े. किशन ने कुमार कुशाग्र (26) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 113 रन की भागीदारी निभायी. उनका विकेट गौरव यादव ने झटका.

किशन ने 42 गेंद में 50, 74 गेंद में 100 और 86 गेंद में 150 रन बना लिए थे. विराट सिंह ने 49 गेंद में 68 और सुमित कुमार ने 58 गेंद में 52 रन का योगदान दिया। आल राउंडर अनुकूल रॉय ने 39 गेंद में 72 रन की पारी खेली और स्कोर 400 रन से आगे पहुंचाया.

झारखंड का ये स्कोर किसी भारतीय घरेलू टीम का सर्वोच्च स्कोर है. आरोन की गेंदबाजी से मध्य प्रदेश की टीम एक समय 21 रन पर पांच विकेट गंवाकर जूझ रही थी. शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बाद पूरी टीम 98 रन पर सिमट गई.

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इशान किशन ने पेश की अपनी दावेदारी, 94 गेंदों पर बना डालें इतने रन

इशान किशन पिछले काफी समय से टीम इंडिया के दरवाजें खटखटा रहे हैं. आईपीएल 13 के दौरान भी उन्होंने अपने खेल से सभी को खासा प्रभावित किया था. मुंबई के लिए खेलते हुए उन्होंने 14 मैचों में 516 रन बनाए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.