ETV Bharat / sports

विजय हजारे सेमीफाइनल में मुंबई और कर्नाटक की टीमें होंगी आमने-सामने - Prithvi Shaw

मुंबई और कर्नाटक की टीमें विजय हजारे ट्रॉफी एकदिवसीय चैंपियनशिप में गुरुवार को सेमीफाइनल मुकाबले में आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में सभी की नजरें दो विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और देवदत्त पडिकल पर होंगी.

Mumbai vs karnataka
Mumbai vs karnataka
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 6:20 PM IST

नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में देवदत्त पडिकल ने लगातार चार शतक जड़कर सभी को प्रभावित किया है और 673 रन के साथ टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने खिलाड़ियों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं. वहीं पृथ्वी शॉ के नाम 589 रन है.

मुंबई की अगुवाई कर रहे पृथ्वी ने पुडुचेरी के खिलाफ ग्रुप चरण के मैच में नाबाद 227 रन की पारी खेली थी जो टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है. मंगलवार को पृथ्वी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भारतीय द्वारा लिस्ट ए मैच में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया जब उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में नाबाद 185 रन की पारी खेली. पृथ्वी ने इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा.

दोनों ही युवा खिलाड़ी गुरुवार को बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने की कोशिश करेंगे. पालम के एयरफोर्स मैदान पर पड्डिकल एक बार फिर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे जिससे कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में जगह बनाने का उनका दावा मजबूत हो सके.

devdutt and prithvi
देवदत्त पडिकल और पृथ्वी शॉ

कर्नाटक के पास मनीष पांडे, तेज गेंदबाज रोनित मोरे, एम प्रसिद्ध कृष्णा, आलराउंडर श्रेयस गोपाल और स्पिनर के गौतम जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और इस मामले में उसका मुंबई पर पलड़ा कुछ भारी है जिसके पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं और टीम नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के बिना उतरेगी.

कर्नाटक के कप्तान रविकुमार समर्थ भी शानदार फॉर्म में हैं और 605 रन के साथ इस साल सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने केरल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 192 रन की पारी खेली.

वर्ष 2018-19 में खिताब जीतने वाली मुंबई को अपने गेंदबाजों से काफी उम्मीदें होंगी जिनकी अगुवाई तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी (13 विकेट) करेंगे. स्पिनरों शम्स मुलानी, प्रशांत सोलंकी और तनुष कोटियान के अलावा आलराउंडर शिवम दुबे का प्रदर्शन भी टीम के लिए अहम होगा.

ये भी पढ़ें- टेस्ट डेब्यू को लेकर गिल ने कहा, ऐसा लगा जैसे जंग के लिए जा रहा हूं

दूसरा सेमीफाइनल गुजरात और उत्तर प्रदेश के बीच अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जिसे बराबरी का मुकाबला माना जा रहा है. दोनों टीमों को अपने कप्तानों प्रियांक पांचाल (गुजरात) और करण शर्मा (उत्तर प्रदेश) से काफी उम्मीदें होंगी.

नई दिल्ली: विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में देवदत्त पडिकल ने लगातार चार शतक जड़कर सभी को प्रभावित किया है और 673 रन के साथ टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने खिलाड़ियों की लिस्ट में शीर्ष पर हैं. वहीं पृथ्वी शॉ के नाम 589 रन है.

मुंबई की अगुवाई कर रहे पृथ्वी ने पुडुचेरी के खिलाफ ग्रुप चरण के मैच में नाबाद 227 रन की पारी खेली थी जो टूर्नामेंट के इतिहास का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है. मंगलवार को पृथ्वी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए किसी भारतीय द्वारा लिस्ट ए मैच में सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया जब उन्होंने सौराष्ट्र के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में नाबाद 185 रन की पारी खेली. पृथ्वी ने इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ा.

दोनों ही युवा खिलाड़ी गुरुवार को बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने की कोशिश करेंगे. पालम के एयरफोर्स मैदान पर पड्डिकल एक बार फिर चयनकर्ताओं को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे जिससे कि इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए भारत की एकदिवसीय टीम में जगह बनाने का उनका दावा मजबूत हो सके.

devdutt and prithvi
देवदत्त पडिकल और पृथ्वी शॉ

कर्नाटक के पास मनीष पांडे, तेज गेंदबाज रोनित मोरे, एम प्रसिद्ध कृष्णा, आलराउंडर श्रेयस गोपाल और स्पिनर के गौतम जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं और इस मामले में उसका मुंबई पर पलड़ा कुछ भारी है जिसके पास कुछ युवा खिलाड़ी हैं और टीम नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के बिना उतरेगी.

कर्नाटक के कप्तान रविकुमार समर्थ भी शानदार फॉर्म में हैं और 605 रन के साथ इस साल सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने केरल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में 192 रन की पारी खेली.

वर्ष 2018-19 में खिताब जीतने वाली मुंबई को अपने गेंदबाजों से काफी उम्मीदें होंगी जिनकी अगुवाई तेज गेंदबाज धवल कुलकर्णी (13 विकेट) करेंगे. स्पिनरों शम्स मुलानी, प्रशांत सोलंकी और तनुष कोटियान के अलावा आलराउंडर शिवम दुबे का प्रदर्शन भी टीम के लिए अहम होगा.

ये भी पढ़ें- टेस्ट डेब्यू को लेकर गिल ने कहा, ऐसा लगा जैसे जंग के लिए जा रहा हूं

दूसरा सेमीफाइनल गुजरात और उत्तर प्रदेश के बीच अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा जिसे बराबरी का मुकाबला माना जा रहा है. दोनों टीमों को अपने कप्तानों प्रियांक पांचाल (गुजरात) और करण शर्मा (उत्तर प्रदेश) से काफी उम्मीदें होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.