ETV Bharat / sports

WATCH : पाकिस्तानी क्रिकेटर फजल सुभान की हुई वीडियो वायरल, पिकअप वैन चलाते दिखे

पाकिस्तान के नामी क्रिकेटर फजल सुभान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वे एक पिकअप वैन चलाते दिख रहे हैं. फजल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है.

FAZAL
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 10:47 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 5:25 PM IST

हैदराबाद : आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने अपने डिपार्टमेंटल क्रिकेट में कई तरह के बदलाव किए थे. जिस कारण कई क्रिकेटर्स अपना और अपने परिवार का गुजारा करने के लिए मजदूरी कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के 31 साल के खिलाड़ी फजल सुभान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फजल पिकअप वैन चलाते देख रहे हैं.

जब फजल से ये बात पूछी गई कि वे इस तरह से पिकअप वैन क्यों चला रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम तो मजबूर हैं, बच्चों के लिए तो कुछ करना ही पड़ेगा.

  • SAD STORY OF 🇵🇰 🏏

    Fazal Subhan was the player of HBL, he has played U19 & A side cricket for Pakistan, he was contender of Pak Test team,
    After closing of Departmental cricket he is driving drive
    “BHARE KE SUZUKI”

    His salary was 1 lac & now earning is less then 40k
    😭 😭 😭 pic.twitter.com/nq22vPY55v

    — Shoaib Jatt (@Shoaib_Jatt) October 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
फजल ने बताया कि डिपार्टमेंटल क्रिकेट खेलने के दौरान 1 लाख रुपये तक मिलते थे लेकिन जब से ये क्रिकेट बंद हुआ है तब से 30-35 हजार में गुजारा करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि फजल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं.

ये भी पढ़े- रवि शास्त्री ने बनाया 'टाइटेनिक' पोज तो हुए ट्रोल, सोशल मीडिया यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

फजल ने अपना दुख बताते हुए कहा,"आज तो शुक्र है कि वैन चला कर गुजारा कर रहे हैं, लेकिन ऐसे ही हालात रहे तो हो सकता है कि कल को ये भी न हो, बच्चों के लिए कुछ तो करना पड़ेगा. फजल हबीब बैंक लिमिटेड के लिए क्रिकेट खेलते थे."

फजल ने पाकिस्तान टीम में चुने जाने की बात को लेकर कहा,"मुझे इस बारे में पता चला था और पाकिस्तान क्रिकेट की तरफ से फोन भी आया था. मैंने सारा इंतजाम कर लिया था मुझे दुबई जाना था लेकिन अचानक पता नहीं क्या हुआ किसी और का चयन कर लिया गया."

दूसरे क्रिकेटर्स के हालात के बारे में बताते हुए फजल ने कहा,"मैं अकेला नहीं हूं बल्कि और भी क्रिकेटर रोजी रोटी कमाने के लिए अलग-अलग काम रहे हैं."

हैदराबाद : आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने अपने डिपार्टमेंटल क्रिकेट में कई तरह के बदलाव किए थे. जिस कारण कई क्रिकेटर्स अपना और अपने परिवार का गुजारा करने के लिए मजदूरी कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के 31 साल के खिलाड़ी फजल सुभान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फजल पिकअप वैन चलाते देख रहे हैं.

जब फजल से ये बात पूछी गई कि वे इस तरह से पिकअप वैन क्यों चला रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम तो मजबूर हैं, बच्चों के लिए तो कुछ करना ही पड़ेगा.

  • SAD STORY OF 🇵🇰 🏏

    Fazal Subhan was the player of HBL, he has played U19 & A side cricket for Pakistan, he was contender of Pak Test team,
    After closing of Departmental cricket he is driving drive
    “BHARE KE SUZUKI”

    His salary was 1 lac & now earning is less then 40k
    😭 😭 😭 pic.twitter.com/nq22vPY55v

    — Shoaib Jatt (@Shoaib_Jatt) October 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
फजल ने बताया कि डिपार्टमेंटल क्रिकेट खेलने के दौरान 1 लाख रुपये तक मिलते थे लेकिन जब से ये क्रिकेट बंद हुआ है तब से 30-35 हजार में गुजारा करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि फजल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं.

ये भी पढ़े- रवि शास्त्री ने बनाया 'टाइटेनिक' पोज तो हुए ट्रोल, सोशल मीडिया यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

फजल ने अपना दुख बताते हुए कहा,"आज तो शुक्र है कि वैन चला कर गुजारा कर रहे हैं, लेकिन ऐसे ही हालात रहे तो हो सकता है कि कल को ये भी न हो, बच्चों के लिए कुछ तो करना पड़ेगा. फजल हबीब बैंक लिमिटेड के लिए क्रिकेट खेलते थे."

फजल ने पाकिस्तान टीम में चुने जाने की बात को लेकर कहा,"मुझे इस बारे में पता चला था और पाकिस्तान क्रिकेट की तरफ से फोन भी आया था. मैंने सारा इंतजाम कर लिया था मुझे दुबई जाना था लेकिन अचानक पता नहीं क्या हुआ किसी और का चयन कर लिया गया."

दूसरे क्रिकेटर्स के हालात के बारे में बताते हुए फजल ने कहा,"मैं अकेला नहीं हूं बल्कि और भी क्रिकेटर रोजी रोटी कमाने के लिए अलग-अलग काम रहे हैं."

Intro:Body:

WATCH : पाकिस्तान के नामी क्रिकेटर फजल सुभान की हुई वीडियो वारयल, पिकअप वैन चलाते दिखे









पाकिस्तान के नामी क्रिकेटर फजल सुभान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे वे एक पिकअप वैन चलाते दिख रहे हैं. फजल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है.





हैदराबाद : आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान ने अपने डिपार्टमेंटल क्रिकेट में कई तरह के बदलाव किए थे. जिस कारण कई क्रिकेटर्स अपना और अपने परिवार का गुजारा करने के लिए मजदूरी कर रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के 31 साल के खिलाड़ी फजल सुभान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें फजल पिकअप वैन चलाते देख रहे हैं.

जब फजल से ये बात पूछी गई कि वे इस तरह से पिकअप वैन क्यों चला रहे हैं तो उन्होंने कहा कि हम तो मजबूर हैं, बच्चों के लिए तो कुछ करना ही पड़ेगा.

फजल ने बताया कि डिपार्टमेंटल क्रिकेट खेलने के दौरान 1 लाख रुपये तक मिलते थे लेकिन जब से ये क्रिकेट बंद हुआ है तब से 30-35 हजार में गुजारा करना पड़ रहा है. आपको बता दें कि फजल फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं.

फजल ने अपना दुख बताते हुए कहा,"आज तो शुक्र है कि वैन चला कर गुजारा कर रहे हैं, लेकिन ऐसे ही हालात रहे तो हो सकता है कि कल को ये भी न हो, बच्चों के लिए कुछ तो करना पड़ेगा. फजल हबीब बैंक लिमिटेड के लिए क्रिकेट खेलते थे."

फजल ने पाकिस्तान टीम में चुने जाने की बात को लेकर कहा,"मुझे इस बारे में पता चला था और पाकिस्तान क्रिकेट की तरफ से फोन भी आया था. मैंने सारा इंतजाम कर लिया था मुझे दुबई जाना था लेकिन अचानक पता नहीं क्या हुआ किसी और का चयन कर लिया गया."

दूसरे क्रिकेटर्स के हालात के बारे में बताते हुए फजल ने कहा,"मैं अकेला नहीं हूं बल्कि और भी क्रिकेटर रोजी रोटी कमाने के लिए अलग-अलग काम रहे हैं."


Conclusion:
Last Updated : Oct 14, 2019, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.