नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का मानना है कि भारत में टेस्ट मैच खेलना सबसे मुश्किल होता है और इस देश में पांच दिवसीय प्रारूप की सीरीज जीतना उनके सबसे बड़े लक्ष्यों में से एक है.
भारत अभी विश्व की नंबर एक टीम
आईपीएल के पहले सत्र की चैंपियन राजस्थान रायल्स द्वारा आयोजित बातचीत में स्मिथ ने न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढ़ी से कहा, ''मैं भारत में टेस्ट सीरीज जीतना चाहूंगा. मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर होने के नाते हम एशेज को, विश्व कप को बड़ा आंकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि भारत अभी विश्व की नंबर एक टीम है और टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए ये बहुत मुश्किल स्थान है, इसलिए मैं भारत में टेस्ट सीरीज जीतना पसंद करूंगा.
मैं चीजों को हर दिन के हिसाब से लूंगा
वर्तमान में विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज स्मिथ ने अपने अन्य लक्ष्यों के बारे में कहा, ''इसके अलावा मैं बहुत अधिक लक्ष्य तय करना पसंद नहीं करूंगा. मैं चीजों को हर दिन के हिसाब से लूंगा. एक बार में एक सीरीज पर ध्यान दूंगा और सुधार करने की कोशिश करूंगा.''
ये विश्राम बुरा नहीं है
कोविड-19 के कारण विश्व भर में लॉकडाउन के कारण खेल गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं और स्मिथ को लगता है कि यह विश्राम बुरा नहीं है लेकिन उन्हें जल्द ही चीजें सामान्य होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, ''पिछला साल काफी व्यस्त रहा. विश्व कप और एशेज थी. इसके अलावा विदेशों में कुछ एकदिवसीय सीरीज थी. इसलिए ये विश्राम बुरा नहीं है लेकिन उम्मीद है कि ये कुछ सप्ताह का ही होगा. मैं वापस मैदान पर लौटने के लिए उत्सुक हूं.''
जडेजा को खेलना बहुत मुश्किल होता है
स्मिथ ने भारत के स्पिन आलराउंडर रवींद्र जडेजा की भी प्रशंसा की और उन्हें उपमहाद्वीप की परिस्थितियों में सबसे मुश्किल गेंदबाज करार दिया. उन्होंने कहा, ''जडेजा का उपमहाद्वीप में जवाब नहीं. इसलिए वो इतना अच्छा गेंदबाज है. वह गुडलेंथ पर पर सही जगह पर गेंद पिच कराता है. एक गेंद उछाल लेती है तो दूसरी स्पिन. जब उसके हाथ से गेंद निकलती है तो वह एक जैसी ही लगती है.
स्मिथ ने कहा, ''लेग स्पिनर के लिए अच्छी गुगली या स्लाइडर महत्वपूर्ण होती है. उंगलियों के स्पिनर के लिए हाथ की तेजी में अधिक परिवर्तन किए बिना गेंद की तेजी में बदलाव करना महत्वपूर्ण होता है. दुनिया में बहुत कम गेंदबाज ऐसा कर पाते हैं. जडेजा उनमें से एक है. उसे खेलना बहुत मुश्किल होता है.