हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान और धाकड़ सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह की लव स्टोरी बेहद रोमांचक है. आपको बता दें कि ये रिश्ता एक प्रोफेशनल रिश्ते के तौर पर शुरू हुआ था. फिर दोनों दोस्त बने और बेस्ट फ्रेंड्स बने. कई सालों तक डेट किया और फिर शादी कर ली.
शादी से पहले दोनों ने छह साल तक एक दूसरे को डेट किया था. रितिका स्पोर्ट्स इवेंट मैनेजर हैं और रोहित को मैनेज भी करती थीं. युवराज सिंह की राखी सिस्टर रितिका से रोहित की पहली मुलाकात युवी के सामने ही हुई थी. युवी ने रोहित से कह दिया था कि रितिका से दूर रहें.
हालांकि रितिका रोहित की मैनेजर बन गईं. इसी कारण वे काफी ज्यादा मिला करते थे. मुलाकात करते करते दोनों के बीच दोस्ती हो गई. देखते ही देखते दोनों बेस्ट फ्रेंड्स बने. छह साल तक दोनों ने डेटिंग की और फिर रोहित ने रितिका को शादी के लिए प्रोपोज किया. रोहित ने रितिका को बोरिवली स्पोर्ट्स क्लब में प्रोपोज किया जहां से उन्होंने अपने क्रिकेट की शुरुआत की थी. रितिका ने उस वक्त हां कर दी थी.
रोहित ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी थी. उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा- बेस्ट फ्रेंड्स से सोलमेट्स तक, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता.
दोनों की सगाई 3 जून 2015 को हई और 13 दिसंबर 2015 को दोनों की शादी हुई. ये शादी मुंबई के ताज लैंड्स होटल में हुई थी. अब इनकी शादी को पांच साल पूरे हो चुके हैं और इनकी दो साल की एक नन्ही से बेटी समायरा भी है.