ETV Bharat / sports

उत्तराखंड 14 अक्टूबर से बायो बबल में क्रिकेट शिविर आयोजित करेगा - Cricket association in Uttrakhand

बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने ईडन गार्डन्स के जिम्नेजियम में फिटनेस से जुड़ा सत्र शुरू कर दिया है लेकिन उत्तराखंड उचित शिविर के जरिए पूर्णकालिक नेट सत्र की शुरुआत करने वाला पहला राज्य संघ बन सकता है.

Uttrakhand to start organize cricket training amid COVID
Uttrakhand to start organize cricket training amid COVID
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 5:34 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड क्रिकेट संघ (CAU) ने अपनी सीनियर पुरुष टीम के लिए 14 अक्टूबर से बोयो बबल में एक महीने का अभ्यास सत्र आयोजित करने का फैसला किया है.

बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने ईडन गार्डन्स के जिम्नेजियम में फिटनेस से जुड़ा सत्र शुरू कर दिया है लेकिन उत्तराखंड उचित शिविर के जरिए पूर्णकालिक नेट सत्र की शुरुआत करने वाला पहला राज्य संघ बन सकता है.

Uttrakhand to start organize cricket training amid COVID
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का लोगो

CAU के सचिव महिम वर्मा ने एक न्यू एजेंसी को बताया कि तीन बाहरी खिलाड़ियों सहित 29 खिलाड़ी 10 अक्टूबर को एक क्रिकेट अकादमी जो देहरादून में है वहां रिपोर्ट करेंगे. सभी खिलाड़ियों को अपने साथ कोविड-19 RTPCR नेगेटिव जांच की रिपोर्ट लानी होगी. अकादमी में पहुंचने पर भी उनका परीक्षण किया जाएगा.

ये भी पता चला है कि CAU को शिविर के आयोजन के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है.

खिलाड़ी 13 अक्टूबर को होने वाले दूसरे कोविड-19 परीक्षण तक आइसोलेशन पर रहेंगे. एक और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वो बायो बबल में प्रवेश करेंगे.

अकादमी के कोचिंग और अन्य स्टाफ का भी परीक्षण किया जाएगा और किसी को भी इससे बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.

वर्मा ने इसके साथ ही बताया कि सीनियर वर्ग में जिलास्तरीय ट्रायल्स 16 अक्टूबर से शुरू होंगे. इसके बाद देहरादून और काशीपुर में 22 अक्टूबर से क्षेत्रीय ट्रायल्स का आयोजन किया जाएगा. अंतिम ट्रायल्स देहरादून में होंगे.

CAU ने देहरादून के करीब स्थित कगिसा स्कूल में 21 अक्टूबर से सीनियर महिला शिविर के आयोजन की योजना भी बना रहा है. इसके बाद 16 से 20 अक्टूबर तक ट्रायल्स होंगे. ये शिविर भी बायो बबल में आयोजित किया जाएगा.

उत्तराखंड ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. जय बिस्टा, समद फल्लाह और इकबाल अब्दुल्ला टीम के नए बाहरी खिलाड़ी हैं.

देहरादून: उत्तराखंड क्रिकेट संघ (CAU) ने अपनी सीनियर पुरुष टीम के लिए 14 अक्टूबर से बोयो बबल में एक महीने का अभ्यास सत्र आयोजित करने का फैसला किया है.

बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने ईडन गार्डन्स के जिम्नेजियम में फिटनेस से जुड़ा सत्र शुरू कर दिया है लेकिन उत्तराखंड उचित शिविर के जरिए पूर्णकालिक नेट सत्र की शुरुआत करने वाला पहला राज्य संघ बन सकता है.

Uttrakhand to start organize cricket training amid COVID
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का लोगो

CAU के सचिव महिम वर्मा ने एक न्यू एजेंसी को बताया कि तीन बाहरी खिलाड़ियों सहित 29 खिलाड़ी 10 अक्टूबर को एक क्रिकेट अकादमी जो देहरादून में है वहां रिपोर्ट करेंगे. सभी खिलाड़ियों को अपने साथ कोविड-19 RTPCR नेगेटिव जांच की रिपोर्ट लानी होगी. अकादमी में पहुंचने पर भी उनका परीक्षण किया जाएगा.

ये भी पता चला है कि CAU को शिविर के आयोजन के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है.

खिलाड़ी 13 अक्टूबर को होने वाले दूसरे कोविड-19 परीक्षण तक आइसोलेशन पर रहेंगे. एक और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वो बायो बबल में प्रवेश करेंगे.

अकादमी के कोचिंग और अन्य स्टाफ का भी परीक्षण किया जाएगा और किसी को भी इससे बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.

वर्मा ने इसके साथ ही बताया कि सीनियर वर्ग में जिलास्तरीय ट्रायल्स 16 अक्टूबर से शुरू होंगे. इसके बाद देहरादून और काशीपुर में 22 अक्टूबर से क्षेत्रीय ट्रायल्स का आयोजन किया जाएगा. अंतिम ट्रायल्स देहरादून में होंगे.

CAU ने देहरादून के करीब स्थित कगिसा स्कूल में 21 अक्टूबर से सीनियर महिला शिविर के आयोजन की योजना भी बना रहा है. इसके बाद 16 से 20 अक्टूबर तक ट्रायल्स होंगे. ये शिविर भी बायो बबल में आयोजित किया जाएगा.

उत्तराखंड ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर को अपना मुख्य कोच नियुक्त किया है. जय बिस्टा, समद फल्लाह और इकबाल अब्दुल्ला टीम के नए बाहरी खिलाड़ी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.