ETV Bharat / sports

उथप्पा आगामी मैचों में टीम के बेहतर प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त - Indian Premier League

राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी पर बात करते हुए टीम के अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा ने कहा है कि में पिछले कुछ मैचों से सीख लेने की जरूरत है.

अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा
अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा
author img

By

Published : Oct 8, 2020, 5:52 PM IST

अबू धाबी: आईपीएल की पूर्व फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा को उम्मीद है कि टीम लीग के 13वें सीजन के आगामी मैचों में लय में लौटते हुए बेहतर प्रदर्शन करेगी.

राजस्थान की टीम आईपीएल के 13वें सीजन में पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर अंकतालिका में सातवें नंबर पर हैं. टीम को अब अपना अगला मैच शुक्रवार को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है.

अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा
अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा

उथप्पा ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, "मैं इस चीज को लेकर आश्वस्त हूं कि आगे हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. आईपीएल में ये मायने नहीं रखता है कि आपने कैसी शुरुआत की है, बल्कि ये मायने रखता है कि आप कैसे टूर्नामेंट का समापन करते हैं. मेरे अनुभव के आधार पर मुझे लगता है कि आगामी मैचों में टीम फिर से लय पा सकती है और फिर हम निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं."

राजस्थान रॉयल्स की टीम
राजस्थान रॉयल्स की टीम

उन्होंने टीम की गेंदबाजी को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि इस समय हमारी गेंदबाजी उम्मीद के मुताबिक है. हमें पिछले कुछ मैचों से सीख लेने की जरूरत है. उम्मीद है कि हम आगामी मैचों में अपनी रणनीति को बेहतर ढंग से लागू करेंगे."

उथप्पा ने कहा, "मेरा मानना है कि टीम का संतुलन और संयोजन इस समय काफी अच्छा है. हमारी टीम में अच्छे बल्लेबाज हैं. बेन स्टोक्स भी अब टीम में वापस आ रहे हैं और इससे हमारी बल्लेबाजी क्रम और ज्यादा मजबूत होगी."

अबू धाबी: आईपीएल की पूर्व फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रोबिन उथप्पा को उम्मीद है कि टीम लीग के 13वें सीजन के आगामी मैचों में लय में लौटते हुए बेहतर प्रदर्शन करेगी.

राजस्थान की टीम आईपीएल के 13वें सीजन में पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर अंकतालिका में सातवें नंबर पर हैं. टीम को अब अपना अगला मैच शुक्रवार को शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलना है.

अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा
अनुभवी बल्लेबाज रोबिन उथप्पा

उथप्पा ने मैच की पूर्वसंध्या पर कहा, "मैं इस चीज को लेकर आश्वस्त हूं कि आगे हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे. आईपीएल में ये मायने नहीं रखता है कि आपने कैसी शुरुआत की है, बल्कि ये मायने रखता है कि आप कैसे टूर्नामेंट का समापन करते हैं. मेरे अनुभव के आधार पर मुझे लगता है कि आगामी मैचों में टीम फिर से लय पा सकती है और फिर हम निश्चित रूप से बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं."

राजस्थान रॉयल्स की टीम
राजस्थान रॉयल्स की टीम

उन्होंने टीम की गेंदबाजी को लेकर कहा, "मुझे लगता है कि इस समय हमारी गेंदबाजी उम्मीद के मुताबिक है. हमें पिछले कुछ मैचों से सीख लेने की जरूरत है. उम्मीद है कि हम आगामी मैचों में अपनी रणनीति को बेहतर ढंग से लागू करेंगे."

उथप्पा ने कहा, "मेरा मानना है कि टीम का संतुलन और संयोजन इस समय काफी अच्छा है. हमारी टीम में अच्छे बल्लेबाज हैं. बेन स्टोक्स भी अब टीम में वापस आ रहे हैं और इससे हमारी बल्लेबाजी क्रम और ज्यादा मजबूत होगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.