ETV Bharat / sports

IND vs ENG: फिट होने पर अंतिम दो टेस्ट मैचों में ठाकुर की जगह लेंगे उमेश यादव - IND vs ENG

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, "उमेश यादव अहमदाबाद में टीम से जुड़ेंगे और उनकी फिटनेस का आकलन होने के बाद वह शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे जिन्हें विजय हजारे ट्राफी में खेलने की अनुमति दे दी गई है."

Shardul Thakur
Shardul Thakur
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 7:49 AM IST

नई दिल्ली : उमेश यादव अगर फिट घोषित कर दिए जाते हैं तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिये शार्दुल ठाकुर की जगह भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा. भारतीय चयनकर्ताओं ने बुधवार को अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का चयन किया और 18 में से 17 खिलाड़ियों को इसमें बनाए रखा.

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, "उमेश यादव अहमदाबाद में टीम से जुड़ेंगे और उनकी फिटनेस का आकलन होने के बाद वह शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे जिन्हें विजय हजारे ट्राफी में खेलने की अनुमति दे दी गई है."

उमेश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इसके बाद वो स्वदेश लौट आए थे. एक अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एडीलेड में पहले टेस्ट मैच के दौरान ही चोटिल हो गए थे और माना जा रहा है कि वो पांच दिन मैच के लिए अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं.

बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद स्टैंड बाइ खिलाड़ियों की सूची से हटा दिया गया है. लेग स्पिनर राहुल चाहर और विकेटकीपर बल्लेबाज कोना श्रीकर भरत को स्टैंड बाई खिलाड़ियों में रखा गया है.

प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु मिथुन को भी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा गया है. चेन्नई में नेट गेंदबाज के रूप में टीम के साथ रहे पांचों गेंदबाज अंकित राजपूत, अवेश खान, संदीप वारियर, कृष्णप्पा गौतम और सौरभ कुमार अहमदाबाद में ये भूमिका निभाएंगे.

तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से खेला जाएगा. ये दिन रात्रि टेस्ट होगा. चौथा और अंतिम टेस्ट मैच चार मार्च से शुरू होगा.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: नीलामी से कुछ घंटे पहले मार्क वुड ने वापस लिया नाम, बताई ये वजह

टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. स्टैंडबाई खिलाड़ी: केएस भरत, राहुल चाहर.

नई दिल्ली : उमेश यादव अगर फिट घोषित कर दिए जाते हैं तो उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिये शार्दुल ठाकुर की जगह भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा. भारतीय चयनकर्ताओं ने बुधवार को अंतिम दो टेस्ट मैचों के लिए टीम का चयन किया और 18 में से 17 खिलाड़ियों को इसमें बनाए रखा.

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा, "उमेश यादव अहमदाबाद में टीम से जुड़ेंगे और उनकी फिटनेस का आकलन होने के बाद वह शार्दुल ठाकुर की जगह लेंगे जिन्हें विजय हजारे ट्राफी में खेलने की अनुमति दे दी गई है."

उमेश ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इसके बाद वो स्वदेश लौट आए थे. एक अन्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एडीलेड में पहले टेस्ट मैच के दौरान ही चोटिल हो गए थे और माना जा रहा है कि वो पांच दिन मैच के लिए अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हैं.

बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम को पहले टेस्ट मैच में खराब प्रदर्शन के बाद स्टैंड बाइ खिलाड़ियों की सूची से हटा दिया गया है. लेग स्पिनर राहुल चाहर और विकेटकीपर बल्लेबाज कोना श्रीकर भरत को स्टैंड बाई खिलाड़ियों में रखा गया है.

प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु मिथुन को भी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए कहा गया है. चेन्नई में नेट गेंदबाज के रूप में टीम के साथ रहे पांचों गेंदबाज अंकित राजपूत, अवेश खान, संदीप वारियर, कृष्णप्पा गौतम और सौरभ कुमार अहमदाबाद में ये भूमिका निभाएंगे.

तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से खेला जाएगा. ये दिन रात्रि टेस्ट होगा. चौथा और अंतिम टेस्ट मैच चार मार्च से शुरू होगा.

यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: नीलामी से कुछ घंटे पहले मार्क वुड ने वापस लिया नाम, बताई ये वजह

टीम इस प्रकार है : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज. स्टैंडबाई खिलाड़ी: केएस भरत, राहुल चाहर.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.