हैदराबाद: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं.
बुमराह की जगह टेस्ट टीम में उमेश यादव को शामिल कर लिया गया है . बुमराह पीठ में चोट की वजह से बाहर हुए हैं. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी दी.
बोर्ड के मुताबिक, बुमराह की पीठ के निचले हिस्से में मामूली स्ट्रेस फ्रैक्चर है जिसके चलते वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गांधी-मंडेला ट्रॉफी के लिए आगामी पेटीएम फ्रीडम सीरीज से बाहर हो गए हैं. एक नियमित रेडियोलॉजिकल स्क्रीनिंग के दौरान चोट का पता चला था. अब वह एनसीए में रिहैबिलिटेशन से गुजरेंगे और बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जाएगी.
गौरतलब है कि भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच खेलने है. ये मैच टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में 2 से 6 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच 10 अक्टूबर से पुणे और तीसरा मैच 19 अक्टूबर से रांची में खेला जाएगा.