पोचेस्त्र (साउथ अफ्रीका) : भारत और पाकिस्तान के बीच जारी अंडर 19 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में आमना-सामना होगा. पाकिस्तान को हरा कर भारतीय टीम फाइनल में जगह बनाना चाहेगी और फिर अपना पांचवां खिताब जीतना चाहेगी.
दोनों टीमें अबतक इस टूर्नामेंट में एक बार भी नहीं हारी हैं. भारत ने क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को हराया था.
कब खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच?
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच आज यानी मंगलवार, 4 फरवरी को खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच सेनवेस पार्क मैदान (पोचेस्त्र, साउथ अफ्रीका) पर खेला जाएगा.
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा.
यह भी पढ़ें- U-19 WC: सेमीफाइनल में भिड़ने के लिए तैयार भारत-पाक, मौसम बिगाड़ सकता है खेल
संभावित प्लेइंग इलेवन-
भारतीय अंडर-19 टीमः यशस्वी जयसवाल, दिव्यांश सक्सेना, तिलक वर्मा, प्रियम गर्ग (कप्तान), ध्रुव जुरेल, सिद्धेष वीर, अथर्व अंकोलेकर, रवि बिश्नोई, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह.
पाकिस्तानी अंडर-19 टीमः हैदर अली, मोहम्मद हुरैरा, रोहैल नज़ीर (कप्तान), फहद मुनीर, कासिम अकरम, मोहम्मद हैरिस, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, ताहिर हुसैन, आमिर अली, मोहम्मद आमिर खान.