एडिलेड : एडिलेड ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैच के दो दिनों तक ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर थी, लेकिन तीसरे दिन शनिवार को लगभग एक घंटे में उसने पासा पलट दिया और आठ विकेट से जीत हासिल की. जोश हेजलवुड ने पांच और पैट कमिंस ने चार विकेट लेकर भारत को दूसरी पारी में 36 रनों पर ही ढेर कर दिया जो टेस्ट की एक पारी में उसका न्यूनतम स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया को फिर जीत के लिए 90 रनों का लक्ष्य मिला जो उसने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
-
The Vodafone Player of the Match is Aussie skipper Tim Paine for his crucial knock and outstanding work behind the stumps! #AUSvIND pic.twitter.com/dtKyBorruO
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Vodafone Player of the Match is Aussie skipper Tim Paine for his crucial knock and outstanding work behind the stumps! #AUSvIND pic.twitter.com/dtKyBorruO
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 19, 2020The Vodafone Player of the Match is Aussie skipper Tim Paine for his crucial knock and outstanding work behind the stumps! #AUSvIND pic.twitter.com/dtKyBorruO
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 19, 2020
यह भी पढ़ें- शमी की इंजरी के बारे में कोहली ने दिया अपडेट, जानिए क्या कहा
टीम के कप्तान टिम पेन से जब मैच खत्म होने के बाद पूछा गया कि क्या आपको विश्वास हो रहा है? पेन ने कहा, "नहीं. मैंने आज सुबह ही मीडिया में कहा था कि दोनों गेंदबाजी आक्रमणों के पास तेजी से विकेट लेने की क्षमता है, लेकिन मैंने इतनी जल्दी की उम्मीद नहीं की थी."
पेन ने कहा, "जब हमारे खिलाड़ी रणनीति को पूरी तरह से लागू करते हैं और विकेट से कुछ मदद मिल सकती है तो हम यह कर सकते हैं."
पेन ने पहली पारी में नाबाद 73 रन बनाए थे जिसके कारण ऑस्ट्रेलिया किसी तरह 191 रनों के कुल स्कोर तक पहुंच सकी थी. मुश्किल समय में खेली गई इस पारी के कारण पेन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
यह भी पढ़ें- कोहली ने बल्लेबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले- मानसिक तौर पर तैयार नहीं दिखे
पेन ने इस पारी पर कहा, "टीम के लिए यह जरूरी था कि वह टोटल के पास पहुंचे. हमने जिस तरह से गेंदबाजी की वो शानदार है. लेकिन हमारी बल्लेबाजी वैसी नहीं रही जिस तरह की हमें उम्मीद थी."