ETV Bharat / sports

पंत को स्टंप आउट करने के मौके को छोड़ कर पेन ने हमारी अच्छी मेहमान नवाजी की: आर. अश्विन - Ravichandran Ashwin news

अश्विन ने कहा, "टिम पेन ने गाबा में दूसरी पारी में ऋषभ पंत को स्टंप आउट करने का मौका गंवा दिया था. लेकिन अब मुझे वो अच्छा लगने लगा है, उसने हमें आमंत्रण दिया, स्टंपिंग का मौका छोड़ कर हमें विजेता बना कर बहुत अच्छी मेहमान नवाजी की. नहीं कह सकता कि 2-1 से उसने हमें जिताया लेकिन एक सार्कास्टिक नोट पर, हां उसने किया."

Tim Paine
Tim Paine
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 3:13 PM IST

हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत सीरीज अब खत्म भले ही हो चुकी है लेकिन बैंटर अभी भी जारी है. भारतीय क्रिकेटर आर. अश्विन जिनके साथ सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने स्लेजिंग की थी, उन्होंने एक बार फिर कुछ कहा है. अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने फील्डिंग कोच आर श्रीधर से बातचीत की और पेन पर तंज कसा.

अश्विन ने कहा, "टिम पेन ने गाबा में दूसरी पारी में ऋषभ पंत को स्टंप आउट करने का मौका गंवा दिया था. लेकिन अब मुझे वो अच्छा लगने लगा है, उसने हमें आमंत्रण दिया, स्टंपिंग का मौका छोड़ कर हमें विजेता बना कर बहुत अच्छी मेहमान नवाजी की. नहीं कह सकता कि 2-1 से उसने हमें जिताया लेकिन एक सार्कास्टिक नोट पर, हां उसने किया."

आर. अश्विन
आर. अश्विन

पंत ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को 328 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया और 32 सालों के बाद गाबा पर ऑस्ट्रेलिया को हराया.

पंत को उस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच भी बनाया गया था. पंत उस समय बल्लेबाजी करने आए थे जब तीनों परिणाम मुमकिन थे. उन्होंने अपना नेचुरल गेम खेला और विरोधियों पर अटैक किया और उनके सारे प्लान्स को तहस नहस कर दिया और भारत को तीन विकेट से जिता दिया.

यह भी पढ़ें- लड़कों को श्रेय जाता है, मेरी बेवजह तारीफ हो रही है... ऑस्ट्रेलिया को हराने पर बोले द्रविड़

आपको बता दें कि अब भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से भारत में ही होगा. भारत को चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच पांच फरवरी को खेला जाएगा.

हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत सीरीज अब खत्म भले ही हो चुकी है लेकिन बैंटर अभी भी जारी है. भारतीय क्रिकेटर आर. अश्विन जिनके साथ सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने स्लेजिंग की थी, उन्होंने एक बार फिर कुछ कहा है. अपने यूट्यूब चैनल पर अश्विन ने फील्डिंग कोच आर श्रीधर से बातचीत की और पेन पर तंज कसा.

अश्विन ने कहा, "टिम पेन ने गाबा में दूसरी पारी में ऋषभ पंत को स्टंप आउट करने का मौका गंवा दिया था. लेकिन अब मुझे वो अच्छा लगने लगा है, उसने हमें आमंत्रण दिया, स्टंपिंग का मौका छोड़ कर हमें विजेता बना कर बहुत अच्छी मेहमान नवाजी की. नहीं कह सकता कि 2-1 से उसने हमें जिताया लेकिन एक सार्कास्टिक नोट पर, हां उसने किया."

आर. अश्विन
आर. अश्विन

पंत ने 89 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को 328 रनों के लक्ष्य तक पहुंचाया और 32 सालों के बाद गाबा पर ऑस्ट्रेलिया को हराया.

पंत को उस मैच के लिए मैन ऑफ द मैच भी बनाया गया था. पंत उस समय बल्लेबाजी करने आए थे जब तीनों परिणाम मुमकिन थे. उन्होंने अपना नेचुरल गेम खेला और विरोधियों पर अटैक किया और उनके सारे प्लान्स को तहस नहस कर दिया और भारत को तीन विकेट से जिता दिया.

यह भी पढ़ें- लड़कों को श्रेय जाता है, मेरी बेवजह तारीफ हो रही है... ऑस्ट्रेलिया को हराने पर बोले द्रविड़

आपको बता दें कि अब भारतीय टीम का सामना इंग्लैंड से भारत में ही होगा. भारत को चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच पांच फरवरी को खेला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.