मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान टिम पेन ने रविवार को बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन के बड़ा मुकाम हासिल किया है. वे पहले ऐसे विकेटकीपर जिन्होंने सबसे तेजी से टेस्ट क्रिकेट में 150 डिसमिसल किए हैं. उन्होंने ये मुकाम अपने एमसीजी में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन हासिल किया है.
यह भी पढ़ें- गिल ने आत्मविश्वासी पारी का सेहरा भारतीय टीम के साथ सफर के सिर बांधा
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ इस मैच में उन्होंने मिचेल स्टार्क की गेंद पर ऋषभ पंत को आउट करते हुए टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट पूरे किए. ये रिकॉर्ड उन्होंने अपनी टेस्ट क्रिकेट की 33वीं पारी में बनाया है. उन्होंने इस मामले में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक को पछाड़ दिया है जिन्होंने ये रिकॉर्ड 34वीं पारी में बनाया था.
वहीं, एडम गिलक्रिस्ट ने 36वीं पारी में 150 डिसमिसल पूरे किए थे साथ ही साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर 38वीं पारी में 150वां डिसमिसल पूरा किया था.
मैच की बात करें तो कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के शानदार शतक के दम पर भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 277 रन बना लिए है. बारिश के कारण दिन का खेल जल्दी खत्म कर दिया गया.
यह भी पढ़ें- यूजी-धनश्री ने शेयर की अपनी संगीत सेरेमनी की Pics, दोनों ने लिखा प्यारा कैप्शन
इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 82 रनों की बढ़त बना ली है. 1985 के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि भारत ने ऑस्ट्रेलिया में शुरुआती दो टेस्ट मैचों में बढ़त ली हो.