ETV Bharat / sports

Video: विवादित तरीके से आउट हुए टिम पेन... गुस्से में फेंके ग्लव्स - Tim Paine latest news

एडिलेड में खेले गए घरेलू टूर्नामेंट में तस्मानिया के लिए खेलने वाले टिम पेन सात रन बना कर विवादित तरीके से आउट करार दिए गए जिसके बाद उनका गुस्सा फूटा.

टिम पेन
टिम पेन
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 10:42 AM IST

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन का छवि फन लविंग व्यक्ति की है. भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उन्होंने ऋषभ पंत को मजेदार तरीके से छेड़ा था. वे विकेटकीपिंग करते हुए स्लेजिंग कर रहे थे और पंत को बेबीसिटर कह रहे थे. ये बात 2018-19 दौरे की है. इसके जवाब में जब पेन बल्लेबाजी करने आए तब पंत ने भी काफी स्लेज किया.

यह भी पढे़ं- IPL 2020 का पसंदीदा लम्हा कौन-सा है? ब्रायन लारा ने T20 के बादशाह से जुड़ा किस्सा बताया

वे अपनी टीम की सबसे लंबे फॉर्मेट की अच्छी तरह कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन अब एडिलेड में खेले गए घरेलू टूर्नामेंट में तस्मानिया के लिए खेलने वाले पेन सात रन बना कर विवादित तरीके से आउट करार दिए गए जिसके बाद उनका गुस्सा फूटा.

  • Tim Paine frustrated after being given out to a questionable LBW decision but it's all over for Tasmania.

    After bowling NSW out for 64 in the first innings, they have still managed to lose by 145 runs.

    I'd be pretty filthy too. #SheffieldShield pic.twitter.com/jFmYOZotV0

    — Lachlan McKirdy (@LMcKirdy7) November 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये मैच वे न्यू साउथ वेल्स ब्लूज के खिलाफ खेल रहे थे. 35 वर्षीय पेन मिचेल स्टार्क की इनस्विंगर गेंद पर एबीडब्ल्यू आउट हुए जिसके बाद मैदान से बाहर आ कर उन्होंने गुस्से में आ कर ग्लव्स फेंक दिए. पेन के आउट होने के बाद तस्मानिया की जीतने की सभी उम्मीदें चली गईं.

यह भी पढ़ें- आने वाले कुछ सालों तक ये टीम IPL में करेगी डॉमिनेट... इरफान पठान ने किया दावा

तस्मानिया 202 रनों पर ऑल आउट हो गई. चौथे दिन उनको जीतने के लिए 348 रन बनाने थे. पेन ने विपक्षी टीम को जीत की बधाई भी नहीं दी और न ही उनसे हाथ मिलाया. वे बाउंड्री पर जा कर गुस्सा दिखाने लगे थे.

एडिलेड : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन का छवि फन लविंग व्यक्ति की है. भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान उन्होंने ऋषभ पंत को मजेदार तरीके से छेड़ा था. वे विकेटकीपिंग करते हुए स्लेजिंग कर रहे थे और पंत को बेबीसिटर कह रहे थे. ये बात 2018-19 दौरे की है. इसके जवाब में जब पेन बल्लेबाजी करने आए तब पंत ने भी काफी स्लेज किया.

यह भी पढे़ं- IPL 2020 का पसंदीदा लम्हा कौन-सा है? ब्रायन लारा ने T20 के बादशाह से जुड़ा किस्सा बताया

वे अपनी टीम की सबसे लंबे फॉर्मेट की अच्छी तरह कप्तानी कर रहे हैं. लेकिन अब एडिलेड में खेले गए घरेलू टूर्नामेंट में तस्मानिया के लिए खेलने वाले पेन सात रन बना कर विवादित तरीके से आउट करार दिए गए जिसके बाद उनका गुस्सा फूटा.

  • Tim Paine frustrated after being given out to a questionable LBW decision but it's all over for Tasmania.

    After bowling NSW out for 64 in the first innings, they have still managed to lose by 145 runs.

    I'd be pretty filthy too. #SheffieldShield pic.twitter.com/jFmYOZotV0

    — Lachlan McKirdy (@LMcKirdy7) November 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये मैच वे न्यू साउथ वेल्स ब्लूज के खिलाफ खेल रहे थे. 35 वर्षीय पेन मिचेल स्टार्क की इनस्विंगर गेंद पर एबीडब्ल्यू आउट हुए जिसके बाद मैदान से बाहर आ कर उन्होंने गुस्से में आ कर ग्लव्स फेंक दिए. पेन के आउट होने के बाद तस्मानिया की जीतने की सभी उम्मीदें चली गईं.

यह भी पढ़ें- आने वाले कुछ सालों तक ये टीम IPL में करेगी डॉमिनेट... इरफान पठान ने किया दावा

तस्मानिया 202 रनों पर ऑल आउट हो गई. चौथे दिन उनको जीतने के लिए 348 रन बनाने थे. पेन ने विपक्षी टीम को जीत की बधाई भी नहीं दी और न ही उनसे हाथ मिलाया. वे बाउंड्री पर जा कर गुस्सा दिखाने लगे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.