मुम्बई : भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने मुम्बई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये निर्णायक मुकाबला हमारे लिए एक चैलेंज हैं अब देखना ये होगा की टीम कैसा खेलती है. इसके अलावा रोहित ने पिछले मैच में टीम इंडिया से फील्ड पर हुई गलतियों पर भी बात करते हुए कहा कि हम उन्हें दौहराएंगे नहीं.
रोहित बोले, "अब हमलोग जो टीम देख रहे हैं वो अलग टीम है और हमे अपना बेस्ट खेलना होगा उनके सामने. पिछले गेम में हमने गलतियां की, फील्डिंग में, बल्लेबाजी में, गेंदबाजी में, तो हमें पता है कि हम कहां गलत थे एक टीम के तौर पर."
टी-20 वर्ल्ड कप पर रोहित ने कहा, "मैं ये नहीं कहना चाहता की हम वर्ल्ड कप के हिसाब से टीम बना रहे हैं क्योंकि अभी बहुत समय है. अभी हमें सीरीज को जीतने पर फोक्स करना है. अगर सही तरह से खेलेगें और मैच जीतेंगे तो हमारी टीम का अपने आप ही सही बैलेंस बन जाएगा. हमें अभी बहुत दूर का नहीं सोचना है."
सीरीज के आखिरी मैच पर रोहित ने कहा, "अब ये सीरीज डिसाइडर हमारे लिए ये एक चैलेंज है फिर से सब कुछ टीम पर निर्भर करता है. वानखेडे हमेशा से एक चेजिंग ग्राउंड रहा है. वहीं अगर टार्गेट सेट करने की बात करूं तो 170 रन काफी हैं उस पिच पर जितना मैं जानती हूं."
टी-20 के समीकरणों पर बात करते हुए रोहित ने कहा कि, "हर टी-20 टीम के पास अब थोड़े अनुभवी और थोड़े नए खिलाड़ी हैं, और एक टीम को बेहतर बनाने में इन दोनों ही की जरूरत होती है."