ETV Bharat / sports

VIDEO : अब ये निर्णायक मुकाबला हमारे लिए एक चैलेंज है : रोहित शर्मा

तीसरे और निर्णायक मुकाबलें से पहले रोहित शर्मा ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, "अब सभी टी-20 टीमों के पास अनुभवी और थोड़े नए खिलाड़ी हैं, और एक टी-20 टीम को बेहतर बनाने में इन दोनों की ही बराबरी से जरूरत होती है."

Rohit Sharma
Rohit Sharma
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 5:54 PM IST

मुम्बई : भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने मुम्बई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये निर्णायक मुकाबला हमारे लिए एक चैलेंज हैं अब देखना ये होगा की टीम कैसा खेलती है. इसके अलावा रोहित ने पिछले मैच में टीम इंडिया से फील्ड पर हुई गलतियों पर भी बात करते हुए कहा कि हम उन्हें दौहराएंगे नहीं.

देखिए वीडियो
रोहित ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि विंडीज टीम कभी भी गेम पलट सकती है. आप कभी अंदाजा नहीं लगा सकते कि वो कब कैसा परफॉर्म कर जाए. जैसे की हमने देखा पहले गेम में भी वो अच्छा खेले, जहां हमने विराट की शानदार पारी के चलते मैच जीता लेकिन आप हर बार विंडीज से ऐसी उम्मीद नहीं लगा सकते. खासकर पोलार्ड की लीडरशिप में. मैं पोलार्ड को अच्छी तरह जानता हूं. मुझे पता है कि वो एक लीडर के तौर पर टीम से क्या उम्मीद करतें हैं."

रोहित बोले, "अब हमलोग जो टीम देख रहे हैं वो अलग टीम है और हमे अपना बेस्ट खेलना होगा उनके सामने. पिछले गेम में हमने गलतियां की, फील्डिंग में, बल्लेबाजी में, गेंदबाजी में, तो हमें पता है कि हम कहां गलत थे एक टीम के तौर पर."

टी-20 वर्ल्ड कप पर रोहित ने कहा, "मैं ये नहीं कहना चाहता की हम वर्ल्ड कप के हिसाब से टीम बना रहे हैं क्योंकि अभी बहुत समय है. अभी हमें सीरीज को जीतने पर फोक्स करना है. अगर सही तरह से खेलेगें और मैच जीतेंगे तो हमारी टीम का अपने आप ही सही बैलेंस बन जाएगा. हमें अभी बहुत दूर का नहीं सोचना है."

सीरीज के आखिरी मैच पर रोहित ने कहा, "अब ये सीरीज डिसाइडर हमारे लिए ये एक चैलेंज है फिर से सब कुछ टीम पर निर्भर करता है. वानखेडे हमेशा से एक चेजिंग ग्राउंड रहा है. वहीं अगर टार्गेट सेट करने की बात करूं तो 170 रन काफी हैं उस पिच पर जितना मैं जानती हूं."

टी-20 के समीकरणों पर बात करते हुए रोहित ने कहा कि, "हर टी-20 टीम के पास अब थोड़े अनुभवी और थोड़े नए खिलाड़ी हैं, और एक टीम को बेहतर बनाने में इन दोनों ही की जरूरत होती है."

मुम्बई : भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने मुम्बई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये निर्णायक मुकाबला हमारे लिए एक चैलेंज हैं अब देखना ये होगा की टीम कैसा खेलती है. इसके अलावा रोहित ने पिछले मैच में टीम इंडिया से फील्ड पर हुई गलतियों पर भी बात करते हुए कहा कि हम उन्हें दौहराएंगे नहीं.

देखिए वीडियो
रोहित ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि विंडीज टीम कभी भी गेम पलट सकती है. आप कभी अंदाजा नहीं लगा सकते कि वो कब कैसा परफॉर्म कर जाए. जैसे की हमने देखा पहले गेम में भी वो अच्छा खेले, जहां हमने विराट की शानदार पारी के चलते मैच जीता लेकिन आप हर बार विंडीज से ऐसी उम्मीद नहीं लगा सकते. खासकर पोलार्ड की लीडरशिप में. मैं पोलार्ड को अच्छी तरह जानता हूं. मुझे पता है कि वो एक लीडर के तौर पर टीम से क्या उम्मीद करतें हैं."

रोहित बोले, "अब हमलोग जो टीम देख रहे हैं वो अलग टीम है और हमे अपना बेस्ट खेलना होगा उनके सामने. पिछले गेम में हमने गलतियां की, फील्डिंग में, बल्लेबाजी में, गेंदबाजी में, तो हमें पता है कि हम कहां गलत थे एक टीम के तौर पर."

टी-20 वर्ल्ड कप पर रोहित ने कहा, "मैं ये नहीं कहना चाहता की हम वर्ल्ड कप के हिसाब से टीम बना रहे हैं क्योंकि अभी बहुत समय है. अभी हमें सीरीज को जीतने पर फोक्स करना है. अगर सही तरह से खेलेगें और मैच जीतेंगे तो हमारी टीम का अपने आप ही सही बैलेंस बन जाएगा. हमें अभी बहुत दूर का नहीं सोचना है."

सीरीज के आखिरी मैच पर रोहित ने कहा, "अब ये सीरीज डिसाइडर हमारे लिए ये एक चैलेंज है फिर से सब कुछ टीम पर निर्भर करता है. वानखेडे हमेशा से एक चेजिंग ग्राउंड रहा है. वहीं अगर टार्गेट सेट करने की बात करूं तो 170 रन काफी हैं उस पिच पर जितना मैं जानती हूं."

टी-20 के समीकरणों पर बात करते हुए रोहित ने कहा कि, "हर टी-20 टीम के पास अब थोड़े अनुभवी और थोड़े नए खिलाड़ी हैं, और एक टीम को बेहतर बनाने में इन दोनों ही की जरूरत होती है."

Intro:Body:

VIDEO : अब ये निर्णायक मुकाबला हमारे लिए एक चैलेंज है : रोहित शर्मा



मुम्बई : भारतीय क्रिकेट टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा ने मुम्बई में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ये निर्णायक मुकाबला एक चैलेंज हैं अब देखना ये होगा की टीम कैसा खेलती है. इसके अलावा रोहित ने पिछले मैच में टीम इंडिया से फील्ड पर हुई गलतियों पर भी बात करते हुए कहा कि हम उन्हें दौहराएंगे नहीं.  

रोहित ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि विंडीज टीम कभी भी गेम पलट सकती है. आप कभी अंदाजा नहीं लगा सकते कि वो कब कैसा परफॉर्म कर जाए. जैसे की हमने देखा पहले गेम में भी वो अच्छा खेले, जहां हमने विराट की शानदार पारी के चलते मैच जीता लेकिन आप हर बार विंडीज से ऐसी उम्मीद नहीं लगा सकते. खासकर पोलार्ड की लीडरशिप में. मैं पोलार्ड को अच्छी तरह जानता हूं. मुझे पता है कि वो एक लीडर के तौर पर टीम से क्या उम्मीद करतें हैं."



रोहित बोले, "अब हमलोग जो टीम देख रहे हैं वो अलग टीम है और हमे अपना बेस्ट खेलना होगा उनके सामने. पिछले गेम में हमने गलतियां की, फील्डिंग में, बल्लेबाजी में, गेंदबाजी में, तो हमें पता है कि हम कहां गलत थे एक टीम के तौर पर."

टी-20 वर्ल्ड कप पर रोहित ने कहा, "मैं ये नहीं कहना चाहता की हम वर्ल्ड कप के हिसाब से टीम बना रहे हैं क्योंकि अभी बहुत समय है. अभी हमें सीरीज को जीतने पर फोक्स करना है. अगर सही तरह से खेलेगें और मैच जीतेंगे तो हमारी टीम का अपने आप ही सही बैलेंस बन जाएगा. हमें अभी बहुत दूर का नहीं सोचना है."

सीरीज के आखिरी मैच पर रोहित ने कहा, "अब ये सीरीज डिसाइडर हमारे लिए ये एक चैलेंज है फिर से सब कुछ टीम पर निर्भर करता है. वानखेडे हमेशा से एक चेजिंग ग्राउंड रहा है. वहीं अगर टार्गेट सेट करने की बात करूं तो 170 रन काफी हैं उस पिच पर जितना मैं जानती हूं."

टी-20 के समीकरणों पर बात करते हुए रोहित ने कहा कि, "हर टी-20 टीम के पास अब थोड़े अनुभवी और तोड़े नए खिलाड़ी हैं, और एक टीम को बेहतर बनाने में इन दोनों ही की जरूरत होती है."


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.