हैदराबाद: अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए सोमवार का दिन बहुत ही खास था. अफगानी टीम ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को पहले मैच में हराकर इतिहास रच दिया. टेस्ट क्रिकेट में सबसे नई टीमों में शामिल अफगानिस्तान टीम ने बहुत ही कम वक्त में लंबा सफर तय किया है. 2004 से शुरू हुआ अफगानिस्तान क्रिकेट का सफर काफी खास रहा है. अपने पहले मुकाबले के बाद इस टीम ने अपने खेल में काफी सुधार किया है.
अफगानिस्तान VS बांग्लादेश अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम का सफर एक रेफ्यूजी कैंप से शुरू हुआ था. सोमवार को बांग्लादेश टीम को 224 रन से हराकर अफगानिस्तान ने विदेशी धरती पर अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज की. इसी के साथ राशिद खान टेस्ट क्रिकेट में जीत हासिल करने वाले सबसे युवा कप्तान बन गए. इसके अलावा वे टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली कप्तानी में अर्धशतक और 10 से ज्यादा विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं. वे इस मैच में 11 विकेटों के साथ मैन ऑफ द मैच भी चुने गए.
आपको बता दें कि अफगानिस्तान के टेस्ट मैच आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा नहीं हैं लेकिन टीम का प्रदर्शन काबिले तारिफ है. आइए नजर डालते है इनके इस सफर पर-
⦁ साल 2001 में अफगानिस्तान क्रिकेट फेडरेशन की स्थापना की गई थी. इस टीम के अधिकतर खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के रेफ्यूजी कैंप में ही क्रिकेट खेलना शुरू किया था.
अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम ⦁ साल 2004 में अफगानिस्तानी टीम को एसीसी ट्रॉफी खेलने का मौका मिला. इस ट्रॉफी के फाइनल मैच में उनका मुकाबला ओमान के साथ था. ये मैच टाई रहा था. अफगानिस्तानी टीम ने एसीसी ट्रॉफी के जरिए ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.⦁ इसके बाद साल 2008 से अफगान टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली. इसी साल इस टीम ने आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन 5 जीता और उनका एसोसिएट सदस्य बनने का सफर शुरू हुआ.⦁ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम का दर्जा 2009 में मिला. उन्होंने अपना पहला वनडे मुकाबला स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला जहां उसने 89 रनों से जीत हासिल की थी.⦁ साल 2010 में अफगान टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टी20 क्वॉलिफायर जीता. इस जीत के साथ ही टीम ने वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया.⦁ आईसीसी के एसोसिएट सदस्य के तौर पर जगह 2013 में बनाई. इसके साथ ही अफगानिस्तान ने 2015 वर्ल्ड कप के लिए भी क्वॉलिफाइ कर अपना पहला आईसीसी क्रिकेट विश्व कप खेला. इस टूर्नामेंट में उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत हासिल की थी.
⦁ साल 2016-17 में अफगानिस्तान की टीम ने टी20 इंटरनेशनल में लगातार 11 जीत हासिल कीं और साल 2017 में खेले गए डेजर्ट टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में आयरलैंड को हराकर ये टूर्नामेंट जीता.⦁ 2018 उनके लिए काफी यादगार साल रहा. इसी साल इस टीम ने भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला. इसके बाद अफगानिस्तान टीम ने एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसी टीमों को कड़ी चुनौती दी.⦁ साल 2019 में उन्हें पहली पहली टेस्ट जीत हासिल हुई. इस मैच में उन्होंने आयरलैंड को 7 विकेट से हराकर जीत दर्ज की थी. इसी साल हुए आईसीसी वर्ल्ड कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन कोई जीत हासिल नहीं कर पाई.