लंदन: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने मंगलवार को पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की आगमी टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय टीम का एलान किया. इंग्लैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं दी है.
टी20 सीरीज का पहला मैच 28 अगस्त, दूसरा मैच 30 अगस्त और तीसरा मैच 1 सितंबर को खेला जाएगा. ये तीनों ही मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे.
टीम की कमान इयोन मोर्गन के हाथों में होगी. वहीं, टी20 टीम में डाविड मालान और ऑल राउंडर क्रिस जॉर्डन को शामिल किया गया है. ये दोनों ही खिलाड़ी चोट से जूझ रहे थे और आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे.
इंग्लैंड के राष्ट्रीय चयनकर्ता एड स्मिथ ने अधिकारिक बयान में कहा, ''जो खिलाड़ी वर्तमान में पाकिस्तान टेस्ट सीरीज के लिए बायो सिक्योर बबल में मैच खेल रहे हैं, उन्हें इस टीम में शामिल नहीं किया गया है.''
उन्होंने आगे कहा, हम मल्टी-फॉर्मेट खिलाड़ियों को आराम करने और तरोताजा होने का कुछ मौका देना चाहते हैं, फिर भी हर सीरीज के लिए मजबूत टीम का एलान कर रहे हैं. हम बाद की तारीख में ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के लिए टीम की घोषणा करेंगे.
इसके साथ ही ईसीबी ने भी पुष्टि की है कि सहायक कोच ग्राहम थोरपे टी-20 सीरीज के लिए मुख्य कोच की भूमिका निभाएंगे. उन्हें सहायक कोच पॉल कॉलिंगवुड का साथ मिलेगा, जबकि मार्कस ट्रेस्कोथिक को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है.
इंग्लैंड के युवा लांयस कोच जॉन लेविय गेंदबाजी कोच होंगे और उन्हें पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाजी कोच अजहर महमूद की सहयोग मिलेगा.
इंग्लैंड वर्तमान में पाकिस्तान के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रहा है. घरेलू टीम टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है और तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 21 अगस्त से शुरू होगा.
इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम कुर्रन, जो डोनली, लुईस जॉर्जी, क्रिस जॉर्डन, शाकिब महमूद, डाविड मालान, आदिल रशिद, जेसन रॉय, डेविड विली.
रिजर्व खिलाड़ी: पैट ब्राउन, लियाम लिविंगस्टोन, लीस टॉप्ले.