मोहाली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अपने अंतिम लीग मैच में हारने के बाद मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि टीम को तेजी से माहौल में ढलने की जरूरत है.
पंजाब में रविवार को आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-12 के अपने अंतिम लीग मैच में सीएसके को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि चेन्नई पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जबकि पंजाब पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.
धोनी ने मैच के बाद कहा,"मैं उन्हें (पंजाब) इसका श्रेय दूंगा. ये एक आसान विकेट नहीं था. तीन स्पिनरों के साथ पहले छह ओवरों में पैंतरेबाजी करना मुश्किल था. लेकिन राहुल ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की और अंत में पूरन ने अंतिम के ओवरों में अच्छा खेला. ये उनकी ओर से बल्लेबाजी का अच्छा प्रदर्शन था."
उन्होंने कहा,"हमने जो कुछ भी किया, वो हमारे काम नहीं आया. शुरुआत में कुछ रन देने के बावजूद हमने जिस तरह से गेंदबाजी की, उससे काफी खुश हूं. यही कारण है कि आपको इसे ध्यान में रखना होगा, यदि आप एक गेम नहीं जीत सकते हैं, तो कम से कम आप ये सुनिश्चित करें कि विरोधी टीम ज्यादा से ज्यादा ओवर खेले."
कप्तान ने कहा,"हम मैच जीतना चाहते थे लेकिन अगर विरोधी टीम अच्छा खेल रही हो तो आपको तुरंत ही उससे सामंजस्य बिठाकर चलना होता है."