नई दिल्ली : जहां तक भारतीय टीम के आगामी घरेलू सत्र का सवाल है तो भारत कुल 5 टेस्ट, 9 एक दिवसीय और 12 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगा. भारतीय टीम अपना घरेलू सत्र दक्षिण अफ्रीका के साथ शुरू करेगी , जिसे गांधी-मंडेला टेस्ट श्रृंखला कहा जाता है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच ये श्रृंखला सितंबर-अक्टूबर 2019 में खेली जाएगी जिसमें 3 टेस्ट और 3 टी20 शामिल हैं.
इसके बाद बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे और ऑस्ट्रेलिया को भारत के दौरे पर आना है. इन दौरों के खत्म होने के बाद भारतीय को अगले साल 2020 के शुरूआत में न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है.
एंडरसन का बड़ा खुलासा, फाइनल में स्टोक्स ने अंपायरों से नहीं मांगे थे ओवर थ्रो के रन
भारत के आने वाले घरेलू और विदेशी दौरे
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा - 2019 (3 टी20 और 3 टेस्ट)
वेस्टइंडीज का भारत दौरा -2019 (3 टी20 और 3 वनडे)
जिम्बाब्वे का भारत दौरा -2020 (3 टी20)
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा-2020 (3 वनडे)
भारत का न्यूजीलैंड दौरा-2020 (5 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट)