आकलैंड : पांच मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने ट्रॉफी के साथ फोटो खिचवाई है जिसे बीसीसीआई ने शेयर किया है.
बीसीसीआई ने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की है जिसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ी एक साथ किट पहनकर बैठे हुए हैं. वहीं एक दूसरी तस्वीर में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ट्रॉफी के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं.
शिखर धवन हुए चोटिल
भारतीय क्रिकेट टीम के सालमी बल्लेबाज शिखर धवन कंधे में चोट के कारण न्यूजीलैंड दौर पर खेली जाने वाली वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. बीसीसीआई ने शिखर धवन के स्थान पर संजू सैमसन को टी-20 में वापस बुलाया. सैमसन को श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद बाहर कर दिया गया था लेकिन न्यूजीलैंड दौरे पर वह एक बार फिर टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं.
24 जनवरी को होगा पहला मैच
भारत को न्यूजीलैंड में पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 24 जनवरी से हो रही है. इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद दोनों टीमें दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेंगी. भारतीय टीम इस दौरे से पहले आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही है. क्योंकि टीम ने हाल ही में घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से शिकस्त दी है.
टीमें :
भारतीय टी-20 टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), संजू सैमसन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर.
न्यूजीलैंड टी-20 टीम : केन विलियमसन (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्रूस ( चौथे-पांचवें मैच के लिए), कॉलिन डी ग्रैंडहोमे (मैच पहले-तीसरे मैच के लिए), मार्टिन गुप्टिल, स्कॉट कुगलेइजन, डेरियन मिशेल, कोलिन मुनरो, रॉस टेलर, ब्लेयर टिकरनेर , मिशेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउथी