हैदराबाद : भारतीय टीम अपने टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत वेस्टइंडीज के खिलाफ एंटिगुआ में गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्ट मैच से करेगी. इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी नई जर्सी और नंबर के साथ खेलने उतरेगी.
सीरीज शुरु होने से पहले टीम इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान अंजिंक्य रहाणे और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और टीम के अन्य सदस्य नई टेस्ट जर्सी में नजर आए. रवींद्र जडेजा आए 8 नंबर की जर्सी में नजर.
1 अगस्त से शुरु हुए इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज से टेस्ट क्रिकेट में जर्सी पर नाम और नंबर के साथ खेलने का आगाज हुआ था. टेस्ट क्रिकेट के 142 साल के इतिहास में अब तक खिलाड़ी बिना नबंर वाली जर्सी पहनकर ही खेलते रहे थे.
'टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने के लिए टेस्ट चैंपियनशिप बेहतर'
टेस्ट क्रिकेट को रोमांचक बनाने के लिए आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत करने का फैसला किया है. इस चैंपियनशिप में भारतीय टीम अपना पहला मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 अगस्त से खेलेगी.
इससे पहले भारतीय टीम ने भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया. वहीं 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने तीनों मैच जीतकर टी20 सीरीज भी अपने नाम की.