नई दिल्ली : भारतीय टीम को इस दौरे पर अपनी गेंदबाजी को एक बार फिर परखने का मौका मिलेगा क्योंकि टी-20 टीम में कुछ युवा गेंदबाज भी हैं जो टी20 विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाज और मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर सभी की नजरें होंगी.
ओपनर
टीम इंडिया की शुरुआत रोहित और केएल राहुल करेंगे. शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज के आखिरी मैच में चोटिल हो गए थे. जिस वजह से वो दौरे से बाहर हो गए हैं. वहीं केएल राहुल विकेटकीपर की भूमिका में भी नजर आ सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर
भारतीय कप्तान विराट कोहली पर एक बार पारी को संभालने की जिम्मेदारी होगी. वहीं उनका साथ मनीष पांडे और श्रेयस अय्यर देते हुए नजर आएंगे. वहीं कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साफ संकेत दिए हैं कि ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं.
ऑलराउंडर
हार्दिक पांड्या की अनुपस्थिति में ऑलराउंडर की भूमिका में रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर नजर आ सकते हैं. इन दोनों ने टी20 फॉर्मेट में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. शिवम दूबे को टीम में मौका मिल सकता है.
स्पिनर
युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने 2019 विश्व कप के बाद से एक साथ खेलने का मौका नहीं मिला. ऐसे में इस मैच में भी चहल मुख्य स्पिनर के रूप में टीम में होंगे.
तेज गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. वहीं सैनी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
संभावित एकादश:
रोहित शर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, शिवम दूबे, वाशिंगटन सुंदर / रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव / युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह