ETV Bharat / sports

भारत के 0-4 से सीरीज गंवाने का दावा करने वाले वॉन के बदले बोल, अब यूं की टीम इंडिया की तारीफ - Michael Vaughan news

गाबा में भारतीय टीम की ओर से कम अनुभव वाले गेंदबाजों को उतरना पड़ा था. बॉलिंग अटैक नया था. सभी पांच गेंदबाज एक या दो मैच खेले हुए थे या फिर डेब्यू कर रहे थे. हालांकि उन्होंने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 369 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया था. इस बात से माइकल वॉन काफी प्रभावित हुए.

Michael Vaughan
Michael Vaughan
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 4:05 PM IST

ब्रिस्बेन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अपना कैरेक्टर दिखाया है. ब्रिस्बेन टेस्ट की तीसरे दिन टीम इंडिया के प्रदर्शन, खास कर वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की तारीफ की है. दोनों ने 123 रनों की पार्टनरशिप निभाई थी.

  • Full credit to India ... The character they have had to show on this tour has been remarkable ... also the resilience with so many injuries ... a team is only as good as its bench many say ... Well India have a very strong bench of players now ... #AUSvIND

    — Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गाबा में भारतीय टीम की ओर से कम अनुभव वाले गेंदबाजों को उतरना पड़ा था. बॉलिंग अटैक नया था. सभी पांच गेंदबाज एक या दो मैच खेले हुए थे या फिर डेब्यू कर रहे थे. हालांकि उन्होंने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 369 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया था.

यह भी पढ़ें- जेम्स नीशम का हुआ ऑपरेशन, उंगली के जोड़ हुए थे अलग

माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा- इस पूरी सीरीज के दौरान जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने अपना चरित्र दिखाया है वह बेहद कमाल का है. इसका पूरा श्रेय भारतीय टीम को जाता है. भारतीय टीम इस पूरी सीरीज के दौरान चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से परेशान रही लेकिन टीम की बेंच स्ट्रेंथ ने बताया कि वह कितनी कमाल की है. भारतीय टीम के पास काफी मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है.

ब्रिस्बेन : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भारतीय टीम के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अपना कैरेक्टर दिखाया है. ब्रिस्बेन टेस्ट की तीसरे दिन टीम इंडिया के प्रदर्शन, खास कर वॉशिंगटन सुंदर और शार्दुल ठाकुर की तारीफ की है. दोनों ने 123 रनों की पार्टनरशिप निभाई थी.

  • Full credit to India ... The character they have had to show on this tour has been remarkable ... also the resilience with so many injuries ... a team is only as good as its bench many say ... Well India have a very strong bench of players now ... #AUSvIND

    — Michael Vaughan (@MichaelVaughan) January 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गाबा में भारतीय टीम की ओर से कम अनुभव वाले गेंदबाजों को उतरना पड़ा था. बॉलिंग अटैक नया था. सभी पांच गेंदबाज एक या दो मैच खेले हुए थे या फिर डेब्यू कर रहे थे. हालांकि उन्होंने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 369 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया था.

यह भी पढ़ें- जेम्स नीशम का हुआ ऑपरेशन, उंगली के जोड़ हुए थे अलग

माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा- इस पूरी सीरीज के दौरान जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने अपना चरित्र दिखाया है वह बेहद कमाल का है. इसका पूरा श्रेय भारतीय टीम को जाता है. भारतीय टीम इस पूरी सीरीज के दौरान चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से परेशान रही लेकिन टीम की बेंच स्ट्रेंथ ने बताया कि वह कितनी कमाल की है. भारतीय टीम के पास काफी मजबूत बेंच स्ट्रेंथ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.