सिडनी: मेलबर्न में दूसरे बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट के तीसरे दिन उमेश यादव के मांसपेशियों में खिंचाव आने के चलते उनको मैच से बाहर होना पड़ा. उनका दिन में स्कैन भी किया गया.
उमेश इस इंजरी के चलते बाकी के दो टेस्ट मैचों से भी बाहर हो गए हैं.
वहीं इस मामले में बीसीसीआई ने अपडेट दिया है कि सेलेक्शन कमेटी ने टी नटराजन का नाम उमेश यादव के स्थान पर रखा है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले, शार्दुल ठाकुर को टेस्ट टीम में मो. शमी के स्थान पर रखा गया था. शमी और उमेश यादव दोनों अपनी चोटों के रिहैब के लिए बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जाएंगे.
वहीं दूसरी ओर रोहित शर्मा ने अपना क्वारेंटीन पूरा कर लिया है और अब मेलबर्न में भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल हो गए हैं.
टीम इंडिया टेस्ट टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर। अश्विन, मो. सिराज, शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन.