सिडनी : बारिश से प्रभावित 12 ओवर के मैच में सिडनी सिक्सर्स ने सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप की 52 रन की पारी से पांच विकेट पर 116 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टार्स की टीम छह विकेट पर 97 रन ही बना सकी. सिक्सर्स इससे पहले टूर्नामेंट के पहले सत्र 2011-12 में चैम्पियन बना था.
12-12 ओवर का हुआ फाइनल मैच
टी20 बिग बैश लीग का फाइनल मुकाबला बारिश की वजह से 12-12 ओवर का खेला गया. मेलबर्न स्टार्स ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. सिडनी सिक्सर्स की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे जोश फिलिपी ने 29 गेंद में 52 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के और 4 चौके लगाए. जेम्स विंस 9 गेंद में 2 रन बनाकर आउट हो गए.
-
Only rain here is the confetti 🏆 #BBL09 pic.twitter.com/EDC82vQAJ1
— KFC Big Bash League (@BBL) February 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Only rain here is the confetti 🏆 #BBL09 pic.twitter.com/EDC82vQAJ1
— KFC Big Bash League (@BBL) February 8, 2020Only rain here is the confetti 🏆 #BBL09 pic.twitter.com/EDC82vQAJ1
— KFC Big Bash League (@BBL) February 8, 2020
सिडनी ने बनाए 116 रन
सिडनी सिक्सर्स का पहला विकेट 15 रन के कुल स्कोर पर गिरा. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ 12 गेंदों में 21 रन बनाकर मैक्सवेल का शिकार बने. स्मिथ ने पारी में 2 चौके और 1 छक्के लगाए. कप्तान मोइसेस हेनरिक्स 6 गेंद में 7 रन बनाकर आउट हुए.
अंडर-19 विश्व कप : पांचवा खिताब जीतने के इरादे से बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगा भारत, देखिए वीडियो
आखिरी के ओवरों में सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क ने 15 गेंदों में नाबाद 27 रनों की पारी खेली. सिडनी सिक्सर्स ने निर्धारित 12 ओवर में 5 विकेट खोकर 116 रन बनाए. मेलबर्न स्टार्स की ओर से एडम जंपा और मैक्सवेल ने 2-2 विकेट लिए.
मार्कस स्टायनिश बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 25 रन के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. मार्कस स्टायनिश 4 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए. निक मैडिसन बिना खाता खोले आउट हुए. कप्तान ग्लैन मैक्सवेल 4 गेंद में 5 ही रन बना पाए. निक लार्किन ने नाबाद 26 गेंद में 38 रन बनाए. पीटर हैंड्सकॉब 6 रन बनाकर रन आउट हुए. सिडनी सिक्सर्स की ओर से नाथन लियोन और स्टीव ने 2-2 विकेट लिए.
जोश फिलिप को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच मिला. वहीं मार्कस स्टायनिश प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.