हैदराबाद : सुजी बेट्स और सोफी डिवाइन तीन मैचों के टूर्नामेंट के लिए शामिल हुई हैं. इस टूर्नामेंट में छह देशों के विदेशी खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले साल की महिला टी 20 चैलेंज में काफी सुधार आया हैं. इस टूर्नामेंट में अब ऑस्ट्रेलिया के अलावा इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को भी खेलते देखा जायेगा.
शुरुआती टी 20 चैलेंज में बेट्स सभी मैचों की हिस्सा थी और उन्हें दुनिया की शीर्ष महिला टी 20 बल्लेबाज का स्थान दिया गया था. तीन मैचों के इस टूर्नामेंट के लिए शीर्ष महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों में से कुछ खिलाड़ियों को आमंत्रित किए जाने की संभावना है, जिसमें वेस्टइंडीज के डिआंड्रा डॉटिन और टी 20 विश्व कप विजेता कप्तान स्टेफनी टेलर, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डेन वान नीकेरक और तेज गेंदबाज मारिजाने कप और श्रीलंका के चमारी अटापट्टु शामिल हैं.
विदेशी खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया की महिला बिग बैश लीग और इंग्लिश सुपर लीग के खिलाड़ियों के शामिल होने की भी संभावना है, जिन्होंने पिछले साल भी इस टूर्नामेंट में भाग लिया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग, एलिसे पेरी, एलिसा हीली और मेगन शुट्ट, बेट्स और डिवाइन और इंग्लैंड से डेनिएल व्याट इस टूर्नामेंट की हिस्सा थी.