हैदराबाद : मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के बीच मैच के दौरान गर्मा-गर्मी देखने को मिली. ये मैच हालांकि मुंबई ने जीत लिया था और सूर्यकुमार इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी बने. इस मैच के बाद यादव का चार साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें वे विराट कोहली की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे थे.
यह भी पढ़ें- AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया ने की सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा
दोनों को देख कर लगा रहा था कि कुछ ठीक नहीं है. मैच के दौरान कवर्स पर खड़े कोहली गेंद लेकर यादव के पास आए और स्लेज करने की कोशिश की. हालांकि यादव को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा और वे इस मैच में 43 गेंदों पर 79 रनों की नाबाद पारी खेल गए.
ऐसा दिख रहा था कि कोहली के कारण वे अच्छा खेले और अपनी टीम को जिताया. गौरतलब है कि यादव अच्छी फॉर्म में हैं, उन्होंने 12 मैचों में 155 की स्ट्राइक रेट के साथ 40 की एवरेज से 362 रन बना चुके हैं. अपनी इस ताबड़तोड़ पारी से उन्होंने बीसीसीआई को उनको ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए टीम में शामिल न करने का जवाब दिया है.
सूर्या ने चार साल पुराने ट्वीट में लिखा था- बहुत बड़ी जिम्मेदारी के साथ. जब प्रेशर हो. मैंने देखा है भारत के लिए भगवान नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आते हैं.
सूर्या की इस पारी के बाद उनकी टीम के कप्तान कायरन पोलार्ड ने भी कहा कि वे टीम इंडिया में होना डिजर्व करते हैं.