हैदराबाद : आईपीएल 2020 का 37वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. ये मैच इसलिए बेहद खास है क्योंकि आज सीएसके के कप्तान एमएस धोनी अपना 200वां मैच खेल रहे हैं. आपको बता दें कि दोनों ही टीमें प्वॉइंट्स टेबल पर आखिरी पर हैं. सातवें नंबर पर सीएसके हैं और आखिरी स्थान पर राजस्थान है.
यह भी पढ़ें- IPL 2020: जसप्रीत बुमराह ने लसिथ मलिंगा से कमान ले ली है - कायरन पोलार्ड
इस मैच के साथ माही पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो 200वां आईपीएल मैच खेल रहे हैं. सीएसके के अहम खिलाड़ी रहे सुरेश रैना ने धोनी की इस उपलब्धि पर खास ट्वीट किया है. गौरतलब है कि रैना ने निजी कारण बता कर आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया था.
सुरेश रैना ने ट्वीट कर लिखा- पहला ऐसा खिलाड़ी जो 200वां आईपीएल मैच खेल रहा है, आज के लिए बेस्ट ऑफ लक माही भाई. आपको ढेर सारी सफलता मिले. आप हमें गर्व महसूस करवाते हो.
-
The first ever player to play his 200th match in IPL, Best of luck for today @msdhoni Bhai .. Wishing you loads of success. You always make us proud 💪. #yellove💛#chennaisuperkings #whistlepodu pic.twitter.com/ORm8jP9X53
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) October 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The first ever player to play his 200th match in IPL, Best of luck for today @msdhoni Bhai .. Wishing you loads of success. You always make us proud 💪. #yellove💛#chennaisuperkings #whistlepodu pic.twitter.com/ORm8jP9X53
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) October 19, 2020The first ever player to play his 200th match in IPL, Best of luck for today @msdhoni Bhai .. Wishing you loads of success. You always make us proud 💪. #yellove💛#chennaisuperkings #whistlepodu pic.twitter.com/ORm8jP9X53
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) October 19, 2020
यह भी पढ़ें- IPL-13: जावेद मियांदाद ने दिया धोनी को मैच फिट रहने का नुस्खा
आपको बता दें कि सीएसके इस सीजन ज्यादा अच्छे फॉर्म में नजर नहीं आ रही है. चेन्नई ने आज के मैच के लिए अपने अंतिम एकादश में दो बड़े बदलाव किए हैं. टीम में आज ड्वेन ब्रावो के स्थान पर जोश हेजलवुड, जबकि कर्ण शर्मा के स्थान पर पीयूष चावला को मौका मिला. वहीं राजस्थान ने एक बदलाव करते हुए जयदेव उनादकट की जगह अंकित राजपूत को मौका दिया.