हैदराबाद : सुपरनोवाज ने शनिवार को यहां शारजाह क्रिकेट मैदान पर जारी विमेंस टी20 चैलेंज 2020 के तीसरे मुकाबले में टेलब्लेजर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. टेलब्लेजर्स ने अब तक एक मुकाबला खेला है, जिसमें उसने जीत दर्ज की है और वो दो अंकों के साथ अंकतालिका में टॉप पर है. सुपरनोवाज ने एक मुकाबला खेला है और उसमें उसे हार मिली थी. तीन टीमों की अंकतालिका में सुपरनोवाज सबसे नीचे तीसरे नंबर पर है.
वेलोसिटी की टीम ने अब तक दो मुकाबला खेले हैं, जिसमें से उसे एक में जीत और एक में हार मिली है। टीम दो अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है.
-
The #Trailblazers and #Supernovas gearing up for Match 3 at #JioWomensT20Challenge pic.twitter.com/cdQv1lhmsT
— IndianPremierLeague (@IPL) November 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The #Trailblazers and #Supernovas gearing up for Match 3 at #JioWomensT20Challenge pic.twitter.com/cdQv1lhmsT
— IndianPremierLeague (@IPL) November 7, 2020The #Trailblazers and #Supernovas gearing up for Match 3 at #JioWomensT20Challenge pic.twitter.com/cdQv1lhmsT
— IndianPremierLeague (@IPL) November 7, 2020
वेलोसिटी पर गुरूवार को मिली शानदार जीत से आत्मविश्वास से भरी स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली ट्रेलब्लेजर्स का लक्ष्य एक और जीत दर्ज करने का होगा ताकि उसके नाम दो जीत हो जाये और वह नौ नवंबर को होने वाले फाइनल में प्रवेश कर जाए.
भारतीय टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर टूर्नामेंट के शुरूआती मैच के अपने प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगी और उम्मीद करेंगी कि श्रीलंका की चामरी अटापट्टू भी अच्छी फार्म में जारी रहें.
शारजाह की पिच धीरे धीरे धीमी हो रही है जिससे स्पिनरों की भूमिका अहम रहेगी. एक्लेस्टोन फिर ट्रेलब्लेजर्स के लिये अहम गेंदबाज रहेंगी जिन्हें साथी बायें हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड और अनुभवी झूलन गोस्वामी से पूरी मदद मिलने की उम्मीद है. सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स दोनों के पास अच्छे स्पिनर मौजूद हैं जिससे मैच का फैसला उनके बल्लेबाजों के प्रदर्शन से तय होगा.
टीमें :
सुपरनोवाज : प्रिया पूनिया, चामारी अटापट्टू, जेमिमा रोड्रिग्वेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), शशिकला श्रीवर्धने, राधा यादव, अनुजा पाटिल, शाकेरा सेलमान, तानिया भाटिया, पूनम यादव, अयाबोंगा खाका
टेलब्लेजर्स : दिएंद्रा जॉटिन, स्मृति मंधाना, रिचा घोष, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, डायालान हेमलता, नाटाकान चांताम, सलमा खातून, सोफी एसलेस्टन, राजेश्वरी गायकवाड और झूलन गोस्वामी