जयपुर: कप्तान हरमनप्रीत कौर (51) की शानदार पारी की बदौलत सुपरनोवास ने महिला टी-20 चैलेंज अपने नाम किया. सुपरनोवास ने फाइनल में मिताली राज की टीम वेलोसिटी को 4 विकेट से हराया.
आखिरी ओर में सुपरनोवाज को सात रनों की जरूरत थी. हरमनप्रीत पहली गेंद पर रन नहीं ले पाई. दूसरी गेंद पर वह केर पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में मैथ्यूज के हाथों लपकी गईं. यहां सुपरनोवाज फंसती दिख रही थी लेकिन राधा यादव ने चार गेंद पर जरूरी रन बना अपनी टीम को जीत दिलाई.
इससे पहले सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच हुए मैच में सुपरनोवाज ने वेलोसिटी को गुरुवार को ही मात दी थी.