ETV Bharat / sports

VIDEO: नरेन ने मारा जोरदार छक्का, अश्विन ने दी ऐसी प्रतिक्रिया - IPL 2020 NEWS

पिछले 5 मैचों की बात करें तो सुनील नरेन 0, 15, 3, 17, 0 रन ही बना पाए थे. फिर अब उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मैच में वापसी की.

SUNIL NARINE
SUNIL NARINE
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 8:33 PM IST

Updated : Oct 25, 2020, 12:04 PM IST

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने फॉर्म में वापसी की और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महज 32 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रन ठोक दिए. दिल्ली के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को नरेन ने छक्का मारा जो चर्चा का विषय बन गया. अश्विन का ये पहला ही ओवर था. नरेन ने उनकी गेंद पर सिर के ऊपर से सिक्स लगा दिया जिसे देखकर अश्विन भी हैरान हो गए.

यह भी पढ़ें- इशान किशन की धमाकेदार पारी की गर्लफ्रेंड अदिति ने यूं की तारीफ, देखिए इंस्टा स्टोरी!

आपको बता दें कि सुनील नरेन के लिए ये सीजन ज्यादा अच्छा नहीं जा रहा था. पिछले 5 मैचों की बात करें तो वो 0, 15, 3, 17, 0 रन ही बना पाए थे. फिर दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्होंने वापसी की. पहली पारी खत्म होने के बाद नेरेन ने अपनी बल्लेबाजी पर बाते कीं.

iyer
श्रेयस अय्यर

उन्होंने कहा, "स्थिति के अनुसार ये हमारी योजना का एक हिस्सा था. मैं स्पिन खेलने के लिए आगे आया था. बॉल अच्छे से बल्ले पर आई और हमने रन बनाए."

morgan
मोर्गन

यह भी पढ़ें- IPL 2020: कोलकाता की बड़ी जीत, दिल्ली को 59 रनों से हराया

नरेन ने कहा, "हमारा लक्ष्य 160 रनों के आसपास पहुंचना था लेकिन 194 एक अच्छा टोटल है. ये एक अच्छा बल्लेबाजी ट्रैक भी है. रन बनाए को कुछ समय हो गया है, इसलिए मैं वापसी कर खुश हूं."

नई दिल्ली : कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर सुनील नरेन ने फॉर्म में वापसी की और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महज 32 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 64 रन ठोक दिए. दिल्ली के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को नरेन ने छक्का मारा जो चर्चा का विषय बन गया. अश्विन का ये पहला ही ओवर था. नरेन ने उनकी गेंद पर सिर के ऊपर से सिक्स लगा दिया जिसे देखकर अश्विन भी हैरान हो गए.

यह भी पढ़ें- इशान किशन की धमाकेदार पारी की गर्लफ्रेंड अदिति ने यूं की तारीफ, देखिए इंस्टा स्टोरी!

आपको बता दें कि सुनील नरेन के लिए ये सीजन ज्यादा अच्छा नहीं जा रहा था. पिछले 5 मैचों की बात करें तो वो 0, 15, 3, 17, 0 रन ही बना पाए थे. फिर दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्होंने वापसी की. पहली पारी खत्म होने के बाद नेरेन ने अपनी बल्लेबाजी पर बाते कीं.

iyer
श्रेयस अय्यर

उन्होंने कहा, "स्थिति के अनुसार ये हमारी योजना का एक हिस्सा था. मैं स्पिन खेलने के लिए आगे आया था. बॉल अच्छे से बल्ले पर आई और हमने रन बनाए."

morgan
मोर्गन

यह भी पढ़ें- IPL 2020: कोलकाता की बड़ी जीत, दिल्ली को 59 रनों से हराया

नरेन ने कहा, "हमारा लक्ष्य 160 रनों के आसपास पहुंचना था लेकिन 194 एक अच्छा टोटल है. ये एक अच्छा बल्लेबाजी ट्रैक भी है. रन बनाए को कुछ समय हो गया है, इसलिए मैं वापसी कर खुश हूं."

Last Updated : Oct 25, 2020, 12:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.