कार्तिक को न खिलाने पर तिलमिलाए गावस्कर, बोले-ये टीम खिलाओ वर्ल्डकप लाओ
हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह टीम में रखने की वजह से काफी नाराज हुए थे. उनका मनना है कि पंत की जगह कार्तिक को टीम में जगह मिलनी चाहिए थी.
हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को दिनेश कार्तिक की जगह टीम में रखने की वजह से काफी नाराज हुए थे. उनका मनना है कि पंत की जगह कार्तिक को टीम में जगह मिलनी चाहिए थी.
साथ ही गावस्कर ने अपने पसंद की विश्व कप की टीम बनाई है. उन्होंने उसमें 13 खिलाड़ियों को रखा है. उन्होंने कहा है कि उनके दिमाग में 13 खिलाड़ियों के नाम हैं जो विश्व कप खेलने इंग्लैंड जाएंगे. उस स्क्वैड में शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रायुडू, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव. उन्होंने तेज गेंदबाज और हरफनमौला खिलाड़ी के तौर पर विजय शंकर और हार्दिक पांड्या को टीम में रखा है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को अपने घर में सीरीज खेलनी है. विश्व कप से पहले भारतीय टीम के पास 5 वनडे मैच बचे हैं जो ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है. साथ ही भारत को 2 टी-20 मैच भी खेलने हैं. ऑस्ट्रेलिया के साथ टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम आईपीएल खेलेगी.
Conclusion: