मैनचेस्टर : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने विंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन दिया है. पहले टेस्ट से ड्रॉप हुए तब वे अच्छे फॉर्मे में थे. दूसरे टेस्ट से वापसी करने के बाद उन्होंने छह विकेट लिए और तीसरे टेस्ट में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन दिया. उन्होंने अब तक इस टेस्ट में 6 विकेट लिए हैं.
विंडीज के सामने इंग्लैंड ने 399 रनों का टार्गेट रखा था, इसमें उन्होंने तीसरे दिन अब तक 10 रन बनाए और दो विकेट खोए. चौथे दिन ब्रॉड एक और विकेट लेते ही वे इतिहास रच देंगे. आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट में ब्रॉड के नाम अभी 499 विकेट हैं. उन्होंने 140 मैचों में 499 विकेट लिए हैं. अगर वे एक विकेट और ले लेते हैं तो वे इंग्लैंड के लिए 500 टेस्ट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. उनसे पहले जेम्स एंडरसन ये कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं.
गौरतलब है कि वे 500 टेस्ट विकेट के मुकाम को छूने वाले सबसे धीमे गेंदबाज होंगे. मुथैया मुरलीधरन ने 87 मैचों में ही ये मुकाम हासिल कर लिया था. अनिल कुंबले (105) और शेन वॉर्न (108) भी 500 टेस्ट विकेट ले चुके हैं. ग्लेन मैग्रॉथ ने अपना 500वां विकेट 110वें टेस्ट मैच में लिया था. कर्टने वॉल्श और एंडरसन ने 129 टेस्ट मैच में ये कीर्तिमान हासिल किया.