मैनचेस्टर : ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में अपने अपने स्टार बल्लेबाज स्मिथ के बिना ही मैच खेलने उतरी थी, क्योंकि मैच से पहले नेट पर अभ्यास के दौरान स्टाफ सदस्य की एक थ्रो स्मिथ के सिर पर लग गई थी.
-
Steve Smith has passed two concussion tests as he looks to return to the Australian side to face England on Sunday https://t.co/afiKN9Zzjd pic.twitter.com/WgNyUYOdwX
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Steve Smith has passed two concussion tests as he looks to return to the Australian side to face England on Sunday https://t.co/afiKN9Zzjd pic.twitter.com/WgNyUYOdwX
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 12, 2020Steve Smith has passed two concussion tests as he looks to return to the Australian side to face England on Sunday https://t.co/afiKN9Zzjd pic.twitter.com/WgNyUYOdwX
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 12, 2020
स्मिथ को गुरुवार को उस समय सिर पर गेंद लग गई थी जब कोचिंग स्टाफ का एक सदस्य नेट पर गेंद फेंक रहा था और एक गेंद स्मिथ के सिर पर लग गई। बाद में स्मिथ का कनकशन टेस्ट किया गया था.
31 साल के स्मिथ शुरुआती जांच में पास हो गए थे, लेकिन टेस्ट के बाद भी कुछ चीजें रह गई थीं, जोकि शनिवार को स्पष्ट हो गई है और अब वह दूसरे वनडे मैच में वापसी के लिए तैयार हैं.
स्मिथ को पिछले साल एशेज टेस्ट के दौरान लॉडर्स पर भी जोफ्रा आर्चर का बाउंसर लगा था और वह दूसरी पारी तथा अगले मैच में नहीं खेल पाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 19 रनों से जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है और अब मेहमान टीम के पास सीरीज में अजेय बढ़त लेने का मौका है. ऑस्ट्रेलियाई टीम इससे पहले इंग्लैंड से पिछली दो सीरीज 0-5 और 1-4 से हार चुकी है.