नई दिल्ली: आईपीएल के 2020 संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस ने दुबई क्रिकेट स्टेडियम में फाइनल में हराया था.
स्मिथ ने ट्विटर पर दिल्ली कैपिटल्स द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में कहा, "दिल्ली कैपिटल्स के फैंस, बस मैं ये कहना चाहता हूं कि मैं वास्तव में इस साल टीम में शामिल होने के बारे में उत्साहित हूं. मुझे लगता है कि ये खिलाड़ियों का एक बड़ा दस्ता और एक महान कोच है. मैं वहां पहुंचने और कुछ अद्भुत यादें बनाने के लिए तत्पर हूं." उम्मीद है कि टीम को पिछले साल की तुलना में इस साल अच्छी स्थिति में लाने में मदद करुंगा.''
-
"̶W̶h̶e̶n̶ ̶w̶i̶l̶l̶ ̶S̶t̶e̶v̶e̶ ̶S̶m̶i̶t̶h̶ ̶s̶h̶a̶r̶e̶ ̶a̶ ̶m̶e̶s̶s̶a̶g̶e̶ ̶f̶o̶r̶ ̶D̶C̶ ̶f̶a̶n̶s̶?̶"̶ #YehHaiNayiDilli #IPL2021 @stevesmith49 pic.twitter.com/jYCoNtn7H7
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">"̶W̶h̶e̶n̶ ̶w̶i̶l̶l̶ ̶S̶t̶e̶v̶e̶ ̶S̶m̶i̶t̶h̶ ̶s̶h̶a̶r̶e̶ ̶a̶ ̶m̶e̶s̶s̶a̶g̶e̶ ̶f̶o̶r̶ ̶D̶C̶ ̶f̶a̶n̶s̶?̶"̶ #YehHaiNayiDilli #IPL2021 @stevesmith49 pic.twitter.com/jYCoNtn7H7
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 23, 2021"̶W̶h̶e̶n̶ ̶w̶i̶l̶l̶ ̶S̶t̶e̶v̶e̶ ̶S̶m̶i̶t̶h̶ ̶s̶h̶a̶r̶e̶ ̶a̶ ̶m̶e̶s̶s̶a̶g̶e̶ ̶f̶o̶r̶ ̶D̶C̶ ̶f̶a̶n̶s̶?̶"̶ #YehHaiNayiDilli #IPL2021 @stevesmith49 pic.twitter.com/jYCoNtn7H7
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) February 23, 2021
ये भी पढ़ें- IND vs ENG : जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड के रेस्ट और रोटेशन नीति का किया बचाव
आईपीएल 2021 के प्लेयर ऑक्शन के दौरान, पिछले सीजन के रनर-अप ने स्मिथ और टॉम कुरेन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों शामिल करने के साथ-साथ लुकमान मेरीवाला, रिपल पटेल, विष्णु विनोद और मणिमारन सिद्धार्थ में चार प्रतिभाशाली घरेलू खिलाड़ियों को भी अपनी टीम का हिस्सा बनाया. इससे पहले, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा था कि जो नए खिलाड़ी टीम में शामिल हुए हैं, वे टीम में काफी अनुभव लाएंगे.
वहीं सिडनी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने संकेत दिए हैं कि आईपीएल-2021 नीलामी में कम कीमत मिलने के बाद बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चोट का हवाला देकर इस लीग से हट सकते हैं. स्मिथ को दिल्ली कैपिटल्स ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपए था. बेस प्राइस पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहली बोली लगाई, जिसके बाद 20 लाख और बढ़ाकर 2.20 करोड़ रुपए में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया. दिल्ली की टीम ने बीते सीजन में फाइनल खेला था.
क्लार्क ने बिग स्पोटर्स पोडकास्ट में कहा, "मैं जानता हूं कि उनका टी-20 में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है, पिछला आईपीएल अच्छा नहीं रहा था, लेकिन मैं हैरान हूं कि वो किस रेट पर बिके हैं."
ये भी पढ़ें- भारत और इंग्लैंड तीसरे टेस्ट में बराबरी से शुरुआत करेंगे : गौतम गंभीर
उन्होंने कहा, "लेकिन पिछले साल वो जिस कीमत पर खेल रहे थे और जिस रोल में थे ऐसे में. वो राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे, ऐसे में अगर भारत के लिए रवाना होने से पहले उन्हें अगर हैमस्ट्रिंग हो जाता है, तो मुझे हैरानी नहीं होगी."