मैनचेस्टर : ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ अपने शानदार फॉर्म का लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के चौथे मैच में बेहतरीन पारी खेल 211 रन जड़े. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी घोषित कर दी थी. हालांकि स्मिथ के इस डबल सेंचुरी के बाद उनके नाम न सिर्फ दोहरा शतक हुआ बल्कि उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी तोड़े हैं.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच ने कहा- वनडे में अय्यर-पांडे सुलझा सकते हैं मध्यक्रम की समस्या
इतना ही नहीं स्टीव स्मिथ इंग्लैंड में पांच मैचों की एशेज सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इस लिस्ट में पहला नंबर एलन बॉर्डर के नाम है. उन्होंने चौथे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ कर ये कारनामा कर दिखाया, बीते तीन टेस्ट में वे 378 रन बना चुके थे. वहीं बॉर्डर ने साल 1981 और 1985 में 500 से ज्यादा रन बनाए थे.
इसी के साथ स्मिथ गैरी सोबर्स और स्टीव वॉ को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. चौथे टेस्ट में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 11वां टेस्ट शतक जड़ा है.