गॉल: इंग्लैंड को हालांकि एक बार फिर अच्छी शुरुआत नहीं मिली. श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एमबुलडेनिया ने इंग्लैंड की सलामी जोड़ी को सस्ते में पवेलियन लौटा दिया. उन्होंने पहले डॉम सिब्ले को आउट किया जो 14 गेंद खेलने के बाद भी खाता नहीं खोल पाए. क्रॉले, लसिथ का दूसरा शिकार बने. उन्होंने 24 गेंदों पर पांच रन बनाए. इसके बाद रूट और बेयरस्टो ने दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड को संभाले रखा है और 93 रन जोड़ जुके हैं.
-
Joe Root and Jonny Bairstow’s unbeaten 93-run stand has taken England to 98/2 at stumps on day two 🌟#SLvENG ➡️ https://t.co/3ZC7G8CMYp pic.twitter.com/AgogCwn4Mv
— ICC (@ICC) January 23, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Joe Root and Jonny Bairstow’s unbeaten 93-run stand has taken England to 98/2 at stumps on day two 🌟#SLvENG ➡️ https://t.co/3ZC7G8CMYp pic.twitter.com/AgogCwn4Mv
— ICC (@ICC) January 23, 2021Joe Root and Jonny Bairstow’s unbeaten 93-run stand has taken England to 98/2 at stumps on day two 🌟#SLvENG ➡️ https://t.co/3ZC7G8CMYp pic.twitter.com/AgogCwn4Mv
— ICC (@ICC) January 23, 2021
रूट ने अभी तक 77 गेंदों का सामना किया है और 10 चौके मारे हैं. बेयरस्टो 65 गेंदें खेलकर चार चौके लगा चुके हैं. इससे पहले श्रीलंका ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 229 रनों के साथ की थी. पहले दिन एंजलो मैथ्यूज 107 और निरोशन डिकवेला 19 रन बनाकर नाबाद लौटे थे.
मैथ्यूज अपने खाते में तीन रन और जोड़कर आउट हो गए. जेम्स एंडरसन का शिकार बने मैथ्यूज ने 238 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 110 रन बनाए। उनके बाद रमेश मेंडिस बिना खाता खोले आउट हो गए.
डिकवेला को फिर दिलरुवान परेरा का साथ मिला. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की. डिकवेला अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और 92 के निजी स्कोर पर एंडरसन का शिकार बने. उनका विकेट 332 के कुल स्कोर पर गिरा. अपनी 144 गेंदों की पारी में उन्होंने आठ चौके और एक छक्का लगाया. इसी स्कोर पर सुंरगा लकमल आउट हो गए.
ये भी पढ़ें- एंडरसन ने टेस्ट में 30वीं बार हासिल किया 5 या उससे ज्यादा विकेट
लसिथ सात रन बनाकर 364 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। परेरा को सैम कुरैन ने आउट कर श्रीलंकाई पारी का अंत किया. परेरा ने 170 गेंदों का सामना कर आठ चौके और एक छक्का लगाया. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने छह विकेट लिए। मार्क वुड ने तीन विकेट लिए. कुरैन को एक सफलता मिली.